Violent Clash at Wedding in Mahmadpur Three Injured as Locals Attack िहकिहिक, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsViolent Clash at Wedding in Mahmadpur Three Injured as Locals Attack

िहकिहिक

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मंगलवार की देर शाम

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 8 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
िहकिहिक

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मंगलवार की देर शाम शादी समारोह में डांस करने से मना करने पर दबंगों ने एक घर के एक महिला सहित तीन लोगों के साथ मारपीट किया। मारपीट में तीनों घायल का इलाज सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जानकारी देते हुए घायल सुनील ठाकुर ने बताया कि सोमवार को हमारे घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। घर से बाहर महिलाओं के द्वारा वेद विधान के दौरान गांव के कुछ लोग नाचने का प्रयास किया। जिसे मना करने पर दूसरे दिन मंगलवार की संध्या मिक्चर लाने जा रहे हमारे पुत्र नीरज कुमार के साथ गांव के विजय राम और सागर राम के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई।

और गांव के ही विजय राम, सागर राम, रोहित राम, गौरव राम, अरुण तांती ने अपने ग्रुप के साथ हमारे घर पर पत्थरबाजी की और दो फायरिंग कर हमारे साथ एवं हमारी मां महतबिया देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घायल सुनील ठाकुर के द्वारा सिकंदरा थाने में सभी लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।