ट्रांसफार्मर में आग लगने से दरवाजे पर बंधे भैंस की हुई मौत
किशनपुर के मधुरा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक भैंस की मौत हो गई। शार्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे आसपास के 10 घरों के पंखे और टीवी भी जल गए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने भैंस का...

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के मधुरा गांव में मंगलवार को बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने के बाद पास के दरवाजे पर बंधे हुए भैंस की मौत हो गई। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड तीन निवासी कारो देवी के दरवाजे के समीप बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसी दौरान उसके दरवाजे पर बंधे हुए भैंस की मौत हो गई। जबकि आसपास के लगभग 10 घरों में लगे पंखे व टीवी जल गए। उधर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर भैंस की पोस्टमार्टम किया गया है।
उधर बिजली बिभाग के जेई अजय कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।