Fraud in Panchayat Building Construction FIR Registered for Embezzlement of 6 Lakh पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFraud in Panchayat Building Construction FIR Registered for Embezzlement of 6 Lakh

पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर

पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआरपंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआरपंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 8 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर

पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण का मामला थाना में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराए बिना ही तत्कालीन पंचायत सचिव मो. जियाउल हक ने अवैध रुप से छह लाख 21 हजार 385 रुपए की राशि निकासी कर गबन कर लिया। गोग़री के पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने गोगरी थाना में आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।जिसमे

कहा गया है कि पंचायत सरकार भवन का बिना निर्माण कराए ही अवैध ढंग से छह लाख 21 हजार 385 रूपये कि निकासी कर ली गई थी।पंचायत सचिव मो. जियाउल हक सेवानिवृत्त हो चुके है। मामले में गोगरी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रांक 648 के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत हो चुके गोगरी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सेवक मो. जियाआउल हक पर एफआईआर दर्ज करवाया जाय। जिसके आलोक में सेवानिवृत पंचायत सेवक पर छह लाख 21 हजार 385 रुपये की निकासी कर गबन करने का केस दर्ज कराया गया है। मामला उजागर होने व जांच बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी खगड़िया द्वारा उक्त पंचायत सेवक पर नीलम पत्र वाद एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि राशि गबन करने पर गोगरी बीपीआरओ के लिखित आवेदन पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रेलवे ढाला का बूम तोड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी आरपीएफ ने रेलवे ढाला का बूम तोड़ने के आरोप में एक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चालक मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के वार्ड 16 निवासी विजय प्रसाद यादव का पुत्र राजीव यादव बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार चालक के विरुद्ध गत 14 मार्च को सीएनजी टेंपो लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मानसी रेलवे स्टेशन स्थित गेट संख्या 30 स्पेशल के बूम को धक्का मारकर क्षतिगस्त करने का आरोप था। जिसके विरुद्ध आरपीएफ मानसी में केस दर्ज कर उक्त गाड़ी के मालिक को सामान देकर सूचना दी गई। पर, सामान प्राप्त होने के बाद भी अपने केस के निष्पादन के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद मानसी एनएच 31 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रौशन कुमार चुने गए जनवितरण प्रणाली संघ प्रखंड अध्यक्ष चौथम प्रखंड के जनवितरण विक्रेताओं की बुधवार को आयोजित हुई बैठक आगामी नौ मई को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का लिया निर्णय खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड के सभी जनवितरण विक्रेताओं की बुधवार को आयोजित आपात बैठक में मध्यबोरने पंचायत के कैथी गांव निवासी विक्रेता रौशन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वही तेलौंछ पंचायत के फरैह गांव के विक्रेता सुदाम यादव को सचिव बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रोहियार पंचायत के बंगलिया के विक्रेता राजकुमार सिंह और सहायक सचिव नीरपुर पंचायत के आदाबारी गांव के विक्रेता साहेब कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वही संरक्षक पद पर धुतौली मालपा के वरिष्ठ विक्रेता कैलाश तिवारी का चयन किया गया। कमेटी सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी पंचायत के एक विक्रेता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध जनवितरण विक्रेता वालेश्वर पासवान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि हम सब के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन मंत्री जवाहर सिंह, खगड़िया जिला जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जिला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम यादव आदि मौजूद थे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौथम प्रखंड के सभी निष्क्रिय कमेटी को भंग कर दिया गया है। बिहार प्रदेश के जनवितरण विक्रेताओं की लंबित मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसकी सफलता के लिए पीडीएस के गांधी अंबिका बाबू निर्देश एवं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दयानन्द प्रसाद के द्वारा पटना में धरना दिया जा रहा है। सर्वसम्मति से धरना को सफल बनाने एंव विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निष्पादन एवं राज्य खाद्य निगम गोदाम पर हो रही मनमानी को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से एक मजबूत संगठन का गठन किया गया है। आगामी नौ मई को पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन में सभी विक्रेताओं के साथ साथ दोनों नॉमिनी और परिवार सहित भाग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। इसी तरह से खगड़िया जिले के सभी प्रखंड में और जिला में संगठन को एकजुट कर मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से संघ का पदाधिकारी बनाया जाएगा। फोटो: 1 कैप्शन: चौथम: बुधवार को नए अध्यक्ष को बधाई देते जिलाध्यक्ष। लीची पेड़ से गिरकर एक किशोर घायल, किया भर्ती खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर के लोहिया नगर में लीची पेड़ से गिरकर एक किशोर घायल हो गया। घायल किशोर 13 वर्षीय अमन कुमार बताया जा रहा है। उसके परिजन रिशु कुमार ने बताया कि पेड़ से लीची तोड़ने के दौरान यह घटना घटी। आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज किया जा रहा है। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है। पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण का मामला थाना में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराए बिना ही तत्कालीन पंचायत सचिव मो. जियाउल हक ने अवैध रुप से छह लाख 21 हजार 385 रुपए की राशि निकासी कर गबन कर लिया। गोग़री के पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने गोगरी थाना में आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।जिसमे कहा गया है कि पंचायत सरकार भवन का बिना निर्माण कराए ही अवैध ढंग से छह लाख 21 हजार 385 रूपये कि निकासी कर ली गई थी।पंचायत सचिव मो. जियाउल हक सेवानिवृत्त हो चुके है। मामले में गोगरी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रांक 648 के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत हो चुके गोगरी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सेवक मो. जियाआउल हक पर एफआईआर दर्ज करवाया जाय। जिसके आलोक में सेवानिवृत पंचायत सेवक पर छह लाख 21 हजार 385 रुपये की निकासी कर गबन करने का केस दर्ज कराया गया है। मामला उजागर होने व जांच बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी खगड़िया द्वारा उक्त पंचायत सेवक पर नीलम पत्र वाद एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि राशि गबन करने पर गोगरी बीपीआरओ के लिखित आवेदन पर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रेलवे ढाला का बूम तोड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी आरपीएफ ने रेलवे ढाला का बूम तोड़ने के आरोप में एक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चालक मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के वार्ड 16 निवासी विजय प्रसाद यादव का पुत्र राजीव यादव बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार चालक के विरुद्ध गत 14 मार्च को सीएनजी टेंपो लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मानसी रेलवे स्टेशन स्थित गेट संख्या 30 स्पेशल के बूम को धक्का मारकर क्षतिगस्त करने का आरोप था। जिसके विरुद्ध आरपीएफ मानसी में केस दर्ज कर उक्त गाड़ी के मालिक को सामान देकर सूचना दी गई। पर, सामान प्राप्त होने के बाद भी अपने केस के निष्पादन के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद मानसी एनएच 31 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रौशन कुमार चुने गए जनवितरण प्रणाली संघ प्रखंड अध्यक्ष चौथम प्रखंड के जनवितरण विक्रेताओं की बुधवार को आयोजित हुई बैठक आगामी नौ मई को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का लिया निर्णय खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड के सभी जनवितरण विक्रेताओं की बुधवार को आयोजित आपात बैठक में मध्यबोरने पंचायत के कैथी गांव निवासी विक्रेता रौशन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वही तेलौंछ पंचायत के फरैह गांव के विक्रेता सुदाम यादव को सचिव बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रोहियार पंचायत के बंगलिया के विक्रेता राजकुमार सिंह और सहायक सचिव नीरपुर पंचायत के आदाबारी गांव के विक्रेता साहेब कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वही संरक्षक पद पर धुतौली मालपा के वरिष्ठ विक्रेता कैलाश तिवारी का चयन किया गया। कमेटी सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी पंचायत के एक विक्रेता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध जनवितरण विक्रेता वालेश्वर पासवान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि हम सब के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन मंत्री जवाहर सिंह, खगड़िया जिला जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जिला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम यादव आदि मौजूद थे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि चौथम प्रखंड के सभी निष्क्रिय कमेटी को भंग कर दिया गया है। बिहार प्रदेश के जनवितरण विक्रेताओं की लंबित मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसकी सफलता के लिए पीडीएस के गांधी अंबिका बाबू निर्देश एवं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दयानन्द प्रसाद के द्वारा पटना में धरना दिया जा रहा है। सर्वसम्मति से धरना को सफल बनाने एंव विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निष्पादन एवं राज्य खाद्य निगम गोदाम पर हो रही मनमानी को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से एक मजबूत संगठन का गठन किया गया है। आगामी नौ मई को पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन में सभी विक्रेताओं के साथ साथ दोनों नॉमिनी और परिवार सहित भाग लेने का प्रस्ताव पास किया गया। इसी तरह से खगड़िया जिले के सभी प्रखंड में और जिला में संगठन को एकजुट कर मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से संघ का पदाधिकारी बनाया जाएगा। फोटो: 1 कैप्शन: चौथम: बुधवार को नए अध्यक्ष को बधाई देते जिलाध्यक्ष। लीची पेड़ से गिरकर एक किशोर घायल, किया भर्ती खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर के लोहिया नगर में लीची पेड़ से गिरकर एक किशोर घायल हो गया। घायल किशोर 13 वर्षीय अमन कुमार बताया जा रहा है। उसके परिजन रिशु कुमार ने बताया कि पेड़ से लीची तोड़ने के दौरान यह घटना घटी। आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज किया जा रहा है। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।