Increased Security in Muzaffarpur Following Indian Army Action in Pakistan शहर में बढ़ी सुरक्षा, प्रमुख स्थलों पर सतर्कता, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIncreased Security in Muzaffarpur Following Indian Army Action in Pakistan

शहर में बढ़ी सुरक्षा, प्रमुख स्थलों पर सतर्कता

पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद मुजफ्फरपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थलों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस और जीआरपी ने स्टेशन पर विशेष जांच की। कांटी एनटीपीसी थर्मल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
शहर में बढ़ी सुरक्षा, प्रमुख स्थलों पर सतर्कता

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थलों पर सर्तकता बरती जा रही है। बुधवार की सुबह से संवेदनशील स्थनों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। हाइवे पर वाहनों को रोककर औचक जांच की गई। स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने विशेष जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की जांच की गई। डॉग स्क्वायड से भी तलाशी ली गई। इधर, कांटी एनटीपीसी थर्मल, ऑयल डिपो, प्रमुख धर्मस्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्त लगाती रही।

एनटीपीसी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह अलर्ट दिखे। अहियापुर पुलिस ने संगमघाट पुल के पास पुलिस गश्त बढ़ा दी। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। संदिग्ध दिखने वाले ग्राहकों को चेक करने के साथ उनका सत्यापन किया गया। उधर, कांटी पुलिस ने एनटीपीसी के पास एनएच एक पिकअप वैन का पीछा कर जांच की तो उसमें बने तहखाने से शराब मिली। एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को ही सूबे के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अलर्ट जारी किया था। इसके बाद पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। बाबा मंदिर पहुंची नगर थाने की पुलिस: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बुधवार सुबह बाबा गरीबनाथ मंदिर पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर थानेदार शरत कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर के पास मौजूद रहे। मिठनपुरा पुलिस का गश्ती दल देवी मंदिर से पानी टंकी चौक तक कई जगह जांच अभियान चलाया। फोरलेन पर वाहनों की हुई जांच: दरभंगा फोरलेन पर गायघाट, बोचहां और अहियापुर थाना इलाके में चेकिंग की गई। सदर थाने की पुलिस शेरपुर ऑयल डिपो और गैस बॉटलिंग प्लांट के पास गश्त बढा दी। दिन में कई चक्कर पुलिस कर्मियों ने शेरपुर डिपो के पास लगाया। डिपो के सामने एनएच 27 पर डायल 112 की टीम ने दिनभर जांच अभियान चलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।