बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, बाबा-नाती घायल
Badaun News - उत्तर प्रदेश में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। 21 वर्षीय अमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके बाबा और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

दो बाइकों की टक्कर में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाबा नाती घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिल्सी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाखरपुर गांव निवासी 21 वर्षीय अमित पुत्र धर्मवीर उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे। वहां से वह खितौरा गांव निवासी 14 वर्षीय निखिल पुत्र अवनीश और उनके बाबा 70 वर्षीय भूदेव पुत्र बेनीराम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के उलैइया गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे।
जैसे ही इनकी बाइक सतेती और निजामपुर गांव के बीच पहुंची, वैसे ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बिल्सी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। भूदेव और निखिल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं अमित की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।