ed raids in 9 cities including ranchi and jamshedpur in 14 thousnad crore fake gst invoice case रांची समेत 9 शहरों में ED का छापा, 14 हजार करोड़ GST गड़बड़ी का है मामला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ed raids in 9 cities including ranchi and jamshedpur in 14 thousnad crore fake gst invoice case

रांची समेत 9 शहरों में ED का छापा, 14 हजार करोड़ GST गड़बड़ी का है मामला

14 हजार करोड़ से ज्यादा फर्जी जीएसटी इनवॉय मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची, जमशेदपुर समेत कुल 9 शहरों में आरोपियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
रांची समेत 9 शहरों में ED का छापा, 14 हजार करोड़ GST गड़बड़ी का है मामला

फर्जी जीएसटी इनवॉइस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर और कोलकाता समेत कुल 9 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है। इस दौरान इन सभी जगहों पर ईडी के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं। ईडी ने गुरुवार सुबह शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता सहित कई आरोपियों के घरों पर छापा मारा है। ईडी का आरोप है कि इन सभी ने करीब 14 हजार करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी इनवॉइस बनाकर घोटाला किया है। इन सभी आरोपियों ने 90 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी की है। अब जीएसटी की अलग-अलग टीमें इनके ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी कर रही हैं।

क्या है पूरा मामला

गुरुवार सुबह ईडी के अधिकारियों के टीम अलग-अलग शहरों में छापा मारने के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रहा है। ईडी का आरोप है कि इन सभी ने कुल 14,325 करोड़ रुपए के फर्जी जीएसटी इनवॉइस बनाकर, 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का गलत तरह से इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया था। आरोप है कि गलत तरह से आईटीसी का दावा करके करीब 800 करोड़ रुपए का जीएसटी घोटाला किया है। अब ईडी की अलग-अलग टीमें इस मामले में तलाशी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची हैं।

ईडी ने कार्रवाई करते हुए रांची से कारोबारी विवेक नरसरिया को जीएसटी फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है। इस दौरान ईडी की दूसरी टीम कोलकाता पहुंची और वहां के कारोबारी शिव देवड़ा और जमशेदपुर में एक टीम ने कारोबारी सगे भाई अमित और सुमित गुप्ता के ठिकानों पर छापा मारा है। जीएसटी विभाग ने पहले भी अमित, सुमित और शिव को गिरफ्तार किया था।

मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी कारोबारियों ने 90 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी की है। नरसरिया मनीष ट्रेडिंग कंपनी का संचालक है। पिछले साल भी जीएसटी फर्जीवाड़े का मामला डीजीजीई द्वारा पकड़ा गया था।