Supreme Court said Cant accept claim of rape on promise of marriage in a long term live in relationship लंबे समय तक लिव-इन में रहे, अब शादी के वादे पर रेप का आरोप नहीं मान सकते; SC ने खारिज की FIR, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court said Cant accept claim of rape on promise of marriage in a long term live in relationship

लंबे समय तक लिव-इन में रहे, अब शादी के वादे पर रेप का आरोप नहीं मान सकते; SC ने खारिज की FIR

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केवल शादी से इनकार करने के आधार पर आरोपी को बलात्कार के लिए मुकदमे का सामना नहीं करना चाहिए।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
लंबे समय तक लिव-इन में रहे, अब शादी के वादे पर रेप का आरोप नहीं मान सकते; SC ने खारिज की FIR

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि यदि दो व्यस्क (एडल्ट) व्यक्ति आपसी सहमति से लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं, तो यह नहीं माना जा सकता कि वह संबंध शादी के झूठे वादे पर आधारित था। ऐसे में महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप स्वीकार नहीं किए जा सकते। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में यह अनुमान लगाया जाएगा कि दोनों व्यक्ति समझदारी से और पूरी तरह से अंजामों को समझते हुए इस प्रकार के रिश्ते में शामिल हुए हैं।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, "हमारे विचार में, यदि दो सक्षम वयस्क कई वर्षों तक एक साथ रहते हैं और सहमति से संबंध बनाते हैं, तो यह माना जाएगा कि उन्होंने यह रिश्ता अपनी मर्जी से चुना और इसके अंजामों को लेकर जागरूक थे। ऐसे में यह आरोप लगाना कि यह रिश्ता शादी के वादे पर आधारित था, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।" कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी परिस्थितियों में यह दावा करना कि शारीरिक संबंध केवल विवाह के वादे के कारण स्थापित किए गए, विश्वसनीय नहीं है, खासकर जब FIR में यह नहीं कहा गया कि शारीरिक संबंध केवल विवाह के वादे पर आधारित थे।

पीठ ने यह भी कहा कि एक लंबे समय तक चले लिव-इन रिलेशनशिप में यह संभव है कि दोनों पक्ष विवाह की इच्छा प्रकट करें, लेकिन केवल यह इच्छा इस बात का प्रमाण नहीं हो सकती कि यह संबंध शादी के वादे की देन था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में समाज में बदलाव आया है। अब अधिक महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हैं। इसके चलते लिव-इन रिलेशनशिप की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

कोर्ट ने कहा, "ऐसे मामलों में अदालत को तकनीकी दृष्टिकोण नहीं अपनाना चाहिए, बल्कि इस बात पर विचार करना चाहिए कि संबंध कितने लंबे समय तक चला और दोनों पक्षों का आचरण क्या रहा। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों की आपसी सहमति से यह संबंध बना, चाहे उनका इसे विवाह में बदलने का कोई इरादा रहा हो या नहीं।"

ये भी पढ़ें:एक ने रेप किया, फिर भी सभी को मिलेगी सजा; गैंगरेप केस में SC का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:मी लॉर्ड को 'डॉग माफिया' का हिस्सा बताने वाली महिला को बड़ी राहत, SC ने रोकी सजा

यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने उस समय की जब उसने एक महिला की शिकायत पर दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया, जिसमें एक पुरुष रविश सिंह राणा के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का आरोप लगाया गया था। मामले के अनुसार, राणा और महिला की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और उसके बाद वे दोनों एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। महिला ने आरोप लगाया था कि राणा ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके साथ मारपीट भी की। बाद में जब उसने शादी पर जोर दिया तो राणा ने मना कर दिया और उसे धमकाया तथा जबरन संबंध बनाए।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा राणा की याचिका खारिज करने के फैसले को पलटते हुए कहा, "केवल शादी से इनकार करने के आधार पर आरोपी को बलात्कार के लिए मुकदमे का सामना नहीं करना चाहिए। अन्य आरोपों, जैसे मारपीट और दुर्व्यवहार के भी कोई ठोस सबूत नहीं हैं।"