Uttarkashi gangnani helicopter crash news going to harsil valley rescue team on ground all latest updates उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर,5 की मौत,देहरादून से भरी थी उड़ान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarkashi gangnani helicopter crash news going to harsil valley rescue team on ground all latest updates

उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर,5 की मौत,देहरादून से भरी थी उड़ान

उत्तरकाशी के गंगनानी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। हादसे के वक्त, हेलिकॉप्टर में 5 से 6 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 8 May 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी के गंगनानी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर,5 की मौत,देहरादून से भरी थी उड़ान

उत्तरकाशी के गंगनानी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। हादसे के वक्त,हेलिकॉप्टर में 5 से 7 लोग सवार थे। इनमें 5 की मौत हो गई है तो वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया गया कि खरसाली से हर्षिल जाते वक्त एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

आज सुबह एयरोट्रांस कंपनी हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से चारधाम यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी थी। यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के बाद यह हेलीकॉप्टर गंगोत्री के लिए निकला,जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर पहुंचना था। हर्षिल जाते वक्त उत्तरकाशी के गंगनानी में अचानक यह क्रैश हो गया। उस वक्त 5 से 6 लोग सवार थे।

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन और राहत टीमें हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ले जाए जाने की सूचना है।

हेलिकॉप्टर क्रैश वाली घटना पर प्रदेश के मुखिय पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

रिपोर्ट- संतोष चमोली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।