खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आइसक्रीम का नमूना लिया
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी के मौसम में आमजन को शुद्ध आइसक्रीम/जूस आदि खाद्य
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी के मौसम में आमजन को शुद्ध आइसक्रीम/जूस आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सक्रियता दिखाई है। विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत की अगुवाई में विभागीय टीम ने फरेन्दा, धानी और सिसवा क्षेत्र में पहुंच कर निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने बिना लाइसेंस लिये निर्माण इकाइयों का संचालन करने पर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही लाइसेंस लेने का निर्देश दिया। सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत ने बताया कि तीनों निर्माण इकाइयों से पांच नमूना संग्रहित कर जांच में भेजा गया।
रिपोर्ट आने के बाद आगे की जरूरी कार्रवाई होगी। निरीक्षण में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित सिंह, हंसराज प्रसाद, रजनी मौर्य मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।