First District Level Arm Wrestling Competition in Maharajganj on May 11 एडीएम ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता को लेकर पोस्टर का विमोचन किया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFirst District Level Arm Wrestling Competition in Maharajganj on May 11

एडीएम ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता को लेकर पोस्टर का विमोचन किया

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ महराजगंज के द्वारा जनपद में पहली

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 8 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता को लेकर पोस्टर का विमोचन किया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ महराजगंज के द्वारा जनपद में पहली बार जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता 11 मई को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसी के क्रम में प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने किया। एडीएम ने कहा कि जनपद में पहली बार यह खेल आयोजित हो रहा है। यह गौरव का विषय है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा यह बहुत अच्छी बात है। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आर्म रेसलिंग बहुत ही ट्रेडिंग गेम है, जो कि विश्व में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

जिला सचिव संजय सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब जूनियर 12 से 15 वर्ष, जूनियर 16 से 18 वर्ष, यूथ 18 से 23 वर्ष और सीनियर ओपन महिला और पुरुष वर्ग दोनों वर्गों में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी लखनऊ में 14-15 मई को नेहरू युवा केंद्र के बहुद्देशीय हाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जो स्वर्ण पदक जीतेगा। वह पंजाब के लुधियाना में 6 से 8 जून तक आयोजित होने वाली 47वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।