Children Rescued in Jamshedpur Community and Police Efforts Shine जेएसएलपीएस किरीबुरू थाना और समुदाय की सराहनीय पहल,भटके बच्चों को सुरक्षित लौटाया गया घर, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChildren Rescued in Jamshedpur Community and Police Efforts Shine

जेएसएलपीएस किरीबुरू थाना और समुदाय की सराहनीय पहल,भटके बच्चों को सुरक्षित लौटाया गया घर

गुवा के किरीबुरू क्षेत्र के कुछ बच्चे भटककर जमशेदपुर पहुंच गए थे। उनके घर लौटने की चिंता में जेएसएलपीएस और पुलिस ने मिलकर काम किया। बच्चों की पहचान और उनकी सुरक्षित वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 8 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
जेएसएलपीएस किरीबुरू थाना और समुदाय की सराहनीय पहल,भटके बच्चों को सुरक्षित लौटाया गया घर

गुवा । किरीबुरू क्षेत्र के कुछ बच्चे हाल ही में किसी कारणवश अपने घर से भटक कर जमशेदपुर पहुंच गए थे। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और वापसी को लेकर परिजनों की चिंता स्वाभाविक थी। इस संवेदनशील मामले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की अहम भूमिका रही। जेएसएलपीएस किरीबुरू न्याय सलाह केंद्र की पैरालीगल वॉलेंटियर रीना दास और जेंडर सीआरपी हीरामनी बारला,अनिता पान ने बच्चों की पहचान, ट्रेसिंग और संवाद के जरिये स्थिति को समझा। वहीं, किरीबुरू थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बच्चों की खोज और वापसी में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

यह घटना समाज और प्रशासन के बीच तालमेल की मिसाल बन गई है। न केवल बच्चों को सुरक्षित उनके घर लौटाया गया, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्थिति की भी देखभाल की जा रही है ताकि वे दोबारा ऐसी परिस्थिति में न फंसे। बच्चों की सकुशल वापसी पर उनके परिजनों ने जेएसएलपीएस पुलिस विभाग और संबंधित सभी लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक था। यह मामला न केवल एक संवेदनशील कार्यवाही का उदाहरण है, बल्कि बाल संरक्षण और सामाजिक सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी है। प्रशासन, स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के मिले जुले प्रयास ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब नीयत सही हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।