amidst india pakistan war situation china and iran have advantage bad news for US भारत-पाक में युद्ध जैसे हालात के बीच चीन और ईरान को फायदा, पर अमेरिका का घाटा; जानें- वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsamidst india pakistan war situation china and iran have advantage bad news for US

भारत-पाक में युद्ध जैसे हालात के बीच चीन और ईरान को फायदा, पर अमेरिका का घाटा; जानें- वजह

भारत और पाकिस्तान में सुलगती जंग के बीच चीन और ईरान जैसे देशों की रणनीतिक मुस्कान चौड़ी हो रही है, वहीं अमेरिका की कूटनीतिक पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है। इसकी वजह क्या है?

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक में युद्ध जैसे हालात के बीच चीन और ईरान को फायदा, पर अमेरिका का घाटा; जानें- वजह

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से चारों खाने चित्त पाकिस्तान जवाबी हमले की गीदड़भभकी दे रहा है। उधर, चीन और तुर्की जैसे देश उसके हमदर्द बनकर सामने आए हैं। भारत और पाकिस्तान में सैन्य तनाव ने सीमा पार गोलियों से कहीं आगे का खेल शुरू कर दिया है। दक्षिण एशिया की इस सुलगती जंग के बीच चीन और ईरान जैसे देशों की रणनीतिक मुस्कान चौड़ी हो रही है, वहीं अमेरिका की कूटनीतिक पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है। एक ओर भारत की बढ़ती ताक़त पर ब्रेक लगाने का मौका बीजिंग को मिल रहा है, तो दूसरी ओर तेहरान उस अंतरराष्ट्रीय दबाव से राहत महसूस कर रहा है जो अब वॉशिंगटन की प्राथमिकता नहीं रही। यह संघर्ष अब सिर्फ गोलियों का नहीं, गुटबाजी और प्रभाव की अदृश्य जंग का मैदान बन चुका है। जानें, एक्सपर्ट की राय इस पर क्या कहती है।

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी भारी तनाव न सिर्फ दक्षिण एशिया की शांति व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है, बल्कि इससे वैश्विक कूटनीतिक समीकरणों में भी बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ राजनीति विशेषज्ञ डॉ. आलम सालेह के अनुसार, यह स्थिति चीन और ईरान के लिए रणनीतिक रूप से फायदेमंद, जबकि अमेरिका के लिए नुकसानदेह बनती जा रही है।

भारत की व्यस्तता से चीन को अवसर

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सालेह का मानना है कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव लंबा खिंचता है, तो आशंका है कि इससे भारत की ऊर्जा और संसाधन पाकिस्तान से निपटने में ही उलझे रहेंगे। इसका असर भारत की क्षेत्रीय सक्रियता और अमेरिका के साथ बढ़ती साझेदारी पर पड़ सकता है, जिससे चीन दक्षिण एशिया में रणनीतिक बढ़त लेने की कोशिश करेगा। चीन लंबे समय से पाकिस्तान का घनिष्ठ रणनीतिक सहयोगी रहा है और वह भारत की बढ़ती क्षेत्रीय भूमिका को एक चुनौती के रूप में देखता है। ऐसे में भारत का फोकस शिफ्ट होना चीन को एशिया में अपनी पकड़ और मजबूत करने का मौका दे सकता है।

ये भी पढ़ें:संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की खरी-खरी
ये भी पढ़ें:भारत का तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं, लेकिन... PAK पर डोभाल ने चीन को समझा दिया
ये भी पढ़ें:आधी रात फिर जागा पाकिस्तान, हमलों के डर से लाहौर और इस्लामाबाद में एयरस्पेस बंद

ईरान के लिए डिप्लोमैटिक स्पेस

तनाव की इस स्थिति में एक और भारत और पाकिस्तान दोनों को अपने दोस्त के रूप में देखने वाले ईरान के लिए भी डिप्लोमैटिक स्पेस खुलने के आसार हैं। डॉ. सालेह के अनुसार, अमेरिका पहले ही गाजा और इजरायल के बीच उलझा हुआ है और अब भारत-पाकिस्तान में चल रही हाई टेंशन ने उसे डबल टेंशन दे दी है। ऐसे में उसका ईरान पर दबाव डालने का सामर्थ्य कम हो गया है, खासकर परमाणु वार्ता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर। अमेरिकी दबाव के कमजोर होने की स्थिति में ईरान को कूटनीतिक और रणनीतिक स्तर पर ज्यादा छूट मिलेगी, जिससे वह क्षेत्रीय स्तर पर अधिक प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है।

अमेरिका के लिए उलझन

अमेरिका इस पूरे घटनाक्रम में ‘प्रतिक्रियात्मक स्थिति’ में आ गया है, जहां उसके पास कोई स्पष्ट बढ़त नहीं है। एक ओर भारत उसके लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है, वहीं पाकिस्तान भी दशकों पुराना सुरक्षा सहयोगी रहा है, भले ही संबंध जटिल और उतार-चढ़ाव वाले रहे हों। ट्रंप ने हालांकि बुधवार को बयान दिया- वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान जितना जल्दी हो सकें, तनाव कम करें। ट्रंप ने मदद की भी पेशकश की।