फुटपाथ न बनने से निकलना खतरनाक
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के सिवारा कस्बे के लोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से नाराज़ हैं। दीनानाथ चौराहा से प्राथमिक विद्यालय तक एक किलोमीटर के मार्ग पर गड्ढे और जलभराव है। लोग कई बार मरम्मत की मांग कर चुके हैं,...
फर्रुखाबाद। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति कस्बा सिवारा के लोग लोक निर्माण विभाग के रवैए से रोष में है। कस्बा सिवारा खास दीनानाथ चौराहा से लेकर प्राथमिक विद्यालय सिवारा मुकुट मुकुट तक कुल एक किलोमीटर मार्ग पर जगह जगह गड्ढे व जलभराव की स्थिति थी। अनेकों बार लोगों ने मार्ग मरम्मत की गुहार लगाई। तो कहीं डेढ़ सौ मीटर तो कहीं दो सौ मीटर सीसी वो भी बिना फुटपाथ डालकर ठेकेदार चलते बने। कस्बा के दिलशाद, विजेन्द्र, सोनेलाल, महिपाल, अवनीश, अजयपाल आदि लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले जो सीसी सड़क बनी है। उसके दोनों ओर फुटपाथ नहीं बनवाया गया।
ऐसे में लगभग एक फुट एकदम सड़क किनारे नीचे को वाहन कोई नहीं उतार सकता हादसा होने का डर है। वहीं कुछ लोग अपनी जेब से पैसे खर्च कर सीसी मार्ग के किनारे अपने घर सामने मिट्टी भराव डलवाकर फुटपाथ बनाने को मजबूर हो रहे है। जबकि कस्बा में जगह जगह आज भी मार्ग पर गड्ढे व जलभराव है। जिससे राहगीरों को बेहद तकलीफें होती है। कस्बा के मुख्य मार्ग की जर्जर हालत आज भी खराब है। लोक निर्माण विभागीय जिम्मेदार कस्बा के मार्ग को लेकर चिंतित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।