UP Meerut man gave triple talaq to wife after failed to kill by Strangling for girlfriend प्रेमिका के लिए पत्नी का गला दबाकर हत्या की कोशिश, जिंदा बची तो तीन तलाक देकर घर से निकाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut man gave triple talaq to wife after failed to kill by Strangling for girlfriend

प्रेमिका के लिए पत्नी का गला दबाकर हत्या की कोशिश, जिंदा बची तो तीन तलाक देकर घर से निकाला

यूपी के मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की और फिर वो जिंदा बच गई तो उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पति ने ये सब अपनी प्रेमिका के लिए किया।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठThu, 8 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के लिए पत्नी का गला दबाकर हत्या की कोशिश, जिंदा बची तो तीन तलाक देकर घर से निकाला

यूपी के मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की और फिर वो जिंदा बच गई तो उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पति ने ये सब अपनी प्रेमिका के लिए किया। बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर अवैध संबंधों के चलते अपनी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि दो दिन पहले पति ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसके बाद तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

ईरा गार्डन निवासी जुलेखा बुधवार को परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2008 में मुजफ्फरनगर निवासी रईस अहमद से हुआ था। आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख और कार की डिमांड कर विवाहिता का उत्पीड़न करते है। शादी के काफी समय बाद भी जुलेखा को बच्चे पैदा न कर पाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करने लगे। कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। जिसके बाद महिला ससुराल में ही रहती रही। इसी दौरान रईस के संबंध किसी अन्य युवती से हो गए।

ये भी पढ़ें:UP Weather: लखनऊ में बारिश, सुलतानपुर में आंधी से 2 मौतें, 20 जिलों में अलर्ट

आरोप है कि जुलेखा ने विरोध किया तो पति ने उसे तलाक देने की धमकी देकर चुप करा दिया। सोमवार सुबह रईस ने दुपट्टे से गला दबाकर जुलेखा की हत्या की कोशिश की। महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर रईस ने जुलेखा को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि ब्रह्मपुरी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सीओ ब्रहमपुरी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।