UP Weather: Rain in Lucknow 2 deaths due to storm in Sultanpur alert in 20 districts of UP UP Weather: लखनऊ में बारिश, सुलतानपुर में आंधी से 2 मौतें, यूपी के 20 जिलों में अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather: Rain in Lucknow 2 deaths due to storm in Sultanpur alert in 20 districts of UP

UP Weather: लखनऊ में बारिश, सुलतानपुर में आंधी से 2 मौतें, यूपी के 20 जिलों में अलर्ट

UP Weather: लखनऊ और बाराबंकी में गुरुवार सुबह बारिश हुई। प्रयागराज में भी आंधी-तूफान के बीच झमाझम बारिश हुई। वहीं सुलतानपुर में आंधी से दो की मौत हो गई। यूपी में आज 20 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: लखनऊ में बारिश, सुलतानपुर में आंधी से 2 मौतें, यूपी के 20 जिलों में अलर्ट

नए पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरणों के कारण यूपी के कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट बना हुआ है। लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में सुबह बारिश हुई। वहीं प्रयागराज में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कड़कती बिजली के बीच आंधी-पानी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगी होर्डिंग व कई पेड़ टूटकर गिर गए जिससे रास्ता बंदा हो गया। वहीं सुलतानपुर में आंधी में एक पेड़ उखड़कर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिससे बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। यूपी के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कानपुर के आसपास कानपुर देहात, कन्नौज आदि में आंधी-पानी का यलो अलर्ट घोषित किया गया है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार सुबह लखनऊ और बाराबंकी समेत आसपास कई जगह झमाझम बारिश हुई। प्रयागराज में रात में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कड़कती बिजली के बीच आंधी-पानी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगी होर्डिंग व कई पेड़ टूटकर गिर गए जिससे रास्ता बंदा हो गया।करेलाबाग के हिन्दू चौराहा के पास ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई। तेज हवा से आग तेज हो गई। पेड़ में आग लगने की घटना से कौतुहल बना रहा।

ये भी पढ़ें:ठंडी हवाओं ने गिराया रात का पारा, मौसम विभाग का तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

टीन शेड गिरने से रुकी महाबोधि एक्सप्रेस

आंधी व बारिश का असर ट्रेन संचालन में भी पड़ा। बुधवार रात गाड़ी नंबर 12398 महाबोधि एक्सप्रेस जंक्शन कप्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। ट्रेन के संचालन से पहले आंधी के कारण टीन शेड उड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारी हरकत में आ गए। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि टीन शेड हटाककर ट्रेन को संचालित कर दिया गया।

आंधी में उखड़कर बोलेरो पर गिरा पेड़, दो की दर्दनाक मौत

सुलतानपुर में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बरौंसा के करीब बड़ा हादसा हो गया। आंधी के दौरान बुधवार रात करीब सवा बारह बजे सड़क किनारे स्थित एक पेड़ उखड़कर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिससे बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र बसायकपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा(55) बरौंसा बाजार में सिलाई का कार्य करते थे। वह परिवार के साथ यहीं मकान बनाकर रहते थे। बुधवार की रात वह मोतिगरपुर थानाक्षेत्र रामपुर निवासी जितेंद्र वर्मा के साथ बोलेरो से घर लौट रहे थे। रात करीब सवा बारह बजे दोनों लोग बोलेरो से लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बरौंसा के करीब कादीपुर रोड पर पहुँचे थे कि आंधी के दौरान एक पाकड़ का पेड़ उखड़कर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिससे ओमप्रकाश और जितेंद्र बोलेरो में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जेसीबी की मदद से दोनों घायलों को निकाला गया। ओमप्रकाश वर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई थी,जबकि जितेंद्र वर्मा को गंभीर अवस्था मे मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।