Symphony Share jumped over 12 percent after Q4 result company announced 400 percent dividend रॉकेट बने कूलर कंपनी के शेयर, 65% बढ़ा मुनाफा, 400% डिविडेंड बांटने का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Symphony Share jumped over 12 percent after Q4 result company announced 400 percent dividend

रॉकेट बने कूलर कंपनी के शेयर, 65% बढ़ा मुनाफा, 400% डिविडेंड बांटने का ऐलान

सिम्फनी के शेयर 12% से अधिक की तेजी के साथ 1341.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में सिम्फनी का मुनाफा 64.6% बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने हर शेयर पर 400% का डिविडेंड रिकमंड किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बने कूलर कंपनी के शेयर, 65% बढ़ा मुनाफा, 400% डिविडेंड बांटने का ऐलान

कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सिम्फनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1341.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सिम्फनी का मुनाफा सालाना आधार पर 64.6 पर्सेंट बढ़कर 79 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

हर शेयर पर 400% का डिविडेंड
सिम्फनी का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 47 पर्सेंट बढ़कर 488 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 332 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट्डा 87.7 पर्सेंट बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की मार्च तिमाही में 57 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है और यह 22 पर्सेंट रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 17.2 पर्सेंट था। सिम्फनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 400 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 8 रुपये) का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है।

ये भी पढ़ें:दोगुना से ज्यादा बढ़ा टाटा की कंपनी का मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

एक साल में 43% उछले हैं कंपनी के शेयर
सिम्फनी (Symphony) के शेयर पिछले एक साल में 43 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 8 मई 2024 को 941.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 1341.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 62 पर्सेंट का उछाल आया है। हालांकि, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 14 पर्सेंट के करीब लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1878.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 934.25 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।