मां-बाप घर में करें ये 5 छोटे बदलाव, बच्चा हर एग्जाम में करेगा टॉप
हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे रहे। घर में ये छोटे छोटे बदलाव कर के आप अपने बच्चे के लिए पढ़ाई को और इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। इससे बच्चा बिना बोर हुए पढ़ाई कर सकता है।

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे रहे। शायद ऐसा इसलिए भी क्योंकि हर पैरेंट्स अपने बच्चे को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और पढ़ाई के अलावा उन्हें इसका कोई दूसरा रास्ता भी नहीं दिखाई पड़ता। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो जाहिर है आपको भी बच्चे की पढ़ाई को ले कर चिंता लगी रहती होगी। कई पैरेंट्स बच्चों के मार्क्स, पढ़ाई में फोकस ना करने से जुड़ी शिकायतें अक्सर करते रहते हैं, जो नॉर्मल है। खासतौर से स्कूल और ट्यूशन के बाद तो कई बच्चे सेल्फ स्टडी करने बैठना ही नहीं चाहते। हालांकि कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर के आप बच्चों के लिए पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। घर में किए गए ये चेंजेज बच्चे को सेल्फ स्टडी के लिए मोटिवेट करेंगे और वो पढ़ाई में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।
तैयार करें एक शांत और सुंदर स्टडी कॉर्नर
बच्चे का मन सेल्फ स्टडी में लग सके, इसके लिए घर पर एक अच्छा सा स्टडी कॉर्नर तैयार करें। घर का कोई ऐसा हिस्सा चुनें, जहां अमूमन शान्ति रहती हो और टीवी, कंप्यूटर जैसी कोई डिस्ट्रैक्शन की चीज मौजूद ना हो। बैठने के लिए एक आरामदायक चेयर और एक अच्छे स्टडी टेबल में इन्वेस्ट करें। ध्यान रखें यहां प्रॉपर लाइटिंग हो और आप चाहें तो इंडोर प्लांट्स की मदद से इसे डेकोरेट भी कर सकते हैं। इससे बच्चे को यहां का माहौल काफी सूदिंग लगेगा और वो ज्यादा देर तक पढ़ाई में मन लगा पाएगा।
विजुअल्स की मदद से स्टडी को बनाएं इंटरेस्टिंग
हमारी मेमोरी विजुअल्स को काफी अच्छी तरह याद रखती है और इसके लिए दिमाग पर ज्यादा जोर भी नहीं डालना पड़ता। ऐसे में आप बच्चे के स्टडी एरिया में ढेर सारे विजुअल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। उनके कमरे में मोटिवेशनल और पॉजिटिव कोट्स लगाएं। इसके अलावा पढ़ाई से जुड़े चार्ट्स जैसे वर्ल्ड मैप, गणित के फॉर्मूले वगैरह भी लगा सकती हैं। बच्चों के रूम में एक छोटा व्हाइट बोर्ड और पिन बोर्ड भी लगाया जा सकता है, जिसे बच्चा अपनी स्टडी के लिए इस्तेमाल कर सकता है। ये छोटी-छोटी चीजें स्टडी को इंटरेस्टिंग बनाने और लर्निंग इंप्रूव करने में मदद करेंगी।
बच्चे के साथ मिलकर बनाएं एक प्रॉपर रूटीन
एक अच्छा रूटीन हो तो दिन को इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए बच्चों का एक रूटीन जरूर बनाएं। उनके साथ बैठें और उनकी सलाह लें। ये टाइम टेबल ऐसा हो, जिसमें हर चीज के लिए समय हो। इसे बिल्कुल भी बोझिल ना रखें। पढ़ाई का टाइम रखें तो बच्चे को खेलने का भी पूरा समय दें। उसका स्लीपिंग पैटर्न भी तैयार करें। इससे बच्चे बचपन से ही बेहतर टाइम मैनेजमेंट सीख पाएंगे और उनमें एक सेल्फ डिसिप्लिन भी बिल्ड होगा।
रीडिंग हैबिट करें डेवलप
सोने से पहले बच्चों में कुछ पढ़ने की आदत डालें। अब बच्चा कोई भी आदत घर से ही सीखता है, तो क्यों ना आप भी अपने बेडटाइम रूटीन में रीडिंग हैबिट को शामिल करें। चाहें तो घर पर एक छोटी सी लाइब्रेरी या बुक शेल्फ बना सकते हैं। सोने से पहले बच्चों के साथ मिलकर थोड़ी देर के लिए कोई किताब पढ़ें। इससे बच्चे में रीडिंग हैबिट डेवलप होगी और कहीं ना कहीं वो पढ़ाई को एक बोझ नहीं बल्कि ज्ञान प्राप्त करने के नजरिए से देखेगा।
घर के माहौल को रखें पॉजिटिव
घर का माहौल जितना पॉजिटिव और खुशनुमा होगा, बच्चे उतनी ही आसानी से पढ़ाई में कॉन्संट्रेट कर पाएंगे। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मन लगाकर पढ़ाई करें, तो इसके लिए घर के माहौल को खुशनुमा बनाकर रखें। इसके अलावा बच्चे के लिए पढ़ाई को एक फन एक्टिविटी की तरह रिप्रेजेंट करें, ना कि बोझ की तरह उन पर थोपें। साथ ही बच्चे के छोटे से छोटे एफर्ट के लिए उसे प्रोत्साहित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।