साड़ी पहनकर शामिल हो रहीं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगी ब्लंडर की शिकार style tips for saree know how to select right one according to occasion, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनstyle tips for saree know how to select right one according to occasion

साड़ी पहनकर शामिल हो रहीं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगी ब्लंडर की शिकार

Saree Fashion Tips: साड़ी पहनने को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि कब कौन सी साड़ी पहनकर अट्रैक्टिव लुक के साथ लोगों की तारीफ बटोरें। तो ऐसे में जान लें कौन सी साड़ी कब पहनना आपको बेस्ट लुक दे सकता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

साड़ी पहनना इन दिनों ट्रेंड बन गया है। लड़कियां अधिकतर छोटे-बड़े मौकों पर साड़ी पहनकर रेडी हो जाती है। लेकिन कई बार ये साड़ी वाला लुक ब्लंडर बन जाता है। कारण है मौके के हिसाब से सही कलर और कपड़ा ना पहनना। जिसकी वजह से तो कई बार शर्मिंदगी तक महसूस होने लगती है। अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तो मौके के हिसाब से चुनें राइट साड़ी।

साड़ी पहनकर शामिल हो रहीं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगी ब्लंडर की शिकार

मौका देखकर पहनें साड़ी

अगर मौका फेस्टिवल, वेडिंग या घऱ के किसी फंक्शन का है तो ऐसे मौके पर एंब्रायडरी वर्क वाली साड़ियों का लुक खूबसूरत दिखता है। ऐसे मौके पर बिना एंब्रायडरी की साड़ी जिस पर प्रिंट वगैरह होते हैं। काफी आउटडेटेड और फीकी दिखेगी। इसलिए वेडिंग जैसे फंक्शन के लिए ब्राइट और शाइन करती साड़ियों को चुनना बेस्ट च्वॉइस हो सकती है। वहीं हैवी सिल्क, बनारसी, चंदेरी और जरी वर्क वाली साड़ी बेस्ट लुक देंगी।

फॉर्मल लुक के लिए

फॉर्मल लुक के लिए आप कॉटन, लिनेन, मलमल जैसे फैब्रिक की साड़ियों को पहनें। हैंडलूम की साड़ियां फॉर्मल लुक में चार चांद लगा देती हैं। बल्कि इस तरह के मौके पर ब्राइट कलर भी आपको और ज्यादा खूबसूरत बनाता है। इसलिए बेझिझक अपने लिए ब्यूटीफुल पिंक और ब्लू जैसे ब्राइट कलर चुन सकती हैं।

Loading Suggestions...

सेमी फॉर्मल लुक

कुछ मौके ऐसे होते हैं जो पूरी तरह फॉर्मल नहीं होते। लेकिन वहां पर बहुत सज-धज कर जाना अजीब लग सकती है। ऐसे में आप लाइटवेट सिल्क फैब्रिक की साड़ी को चुन सकती हैं। जिसमे जरी का वर्क मिनिमम हो। स्लीक बॉर्डर हो और कलर भी थोड़ा लाइट को हो ब्यूटीफुल दिखेगा। इसके अलावा चिकनकारी, थ्रेड वर्क, लैस वर्क डिटेलिंग वाली साड़ियां भी ऐसे मौके पर ब्यूटीफुल दिखती हैं।

Loading Suggestions...

सैटिन साड़ियां कहां पहनें

अगर आपको सैटिन साड़ियां पहननी है तो वेडिंग के लाइट फंक्शन के अलावा मॉकटेल पार्टीज में भी इस तरह की सैटिन साड़ियां गॉर्जियस लुक देती हैं। जिसे आसानी से पहनकर खूबसूरत भी दिखा जा सकता है।

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।