Youth Shot in Daylight Shooting Over Extortion Demand in Darbhanga लक्ष्मीसागर मोहल्ले में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर की फायरिंग, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsYouth Shot in Daylight Shooting Over Extortion Demand in Darbhanga

लक्ष्मीसागर मोहल्ले में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर की फायरिंग

दरभंगा के लक्ष्मी सागर मोहल्ले में एक निजी स्कूल के पास बुधवार को आपसी रंजिश में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घायल युवक, शिवम पासवान (17), को पेट और हाथ में गोली लगी है। पुलिस बदमाशों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मीसागर मोहल्ले में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर की फायरिंग

दरभंगा। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ले में एक निजी स्कूल के पास आपसी रंजिश को लेकर बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को पेट और हाथ में गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। उसकी पहचान लक्ष्मी सागर के वार्ड 15 निवासी राजेश पासवान के पुत्र शिवम कुमार पासवान(17) के रूप में की गई है। चिकित्सकों ने बताया कि एक गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई है। दूसरी गोली हाथ में लगने से हड्डी दो जगह टूट गई है।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। युवक खतरे से बाहर बताया जाता है। इधर, जख्मी युवक शिवम पासवान ने बताया की वह चाय पीकर जेपी चौक से घर लौट रहा था। इस दौरान निजी स्कूल के पास चार- पांच बदमाश उसे घेरकर उससे रंगदारी की मांग करने लगे। जब रंगदारी में मांगे जा रहे पैसे देने से मैनें इनकार किया तो उनलोगों ने मेरे ऊपर फायरिंग कर दी। उसने बताया कि उस पर हमला करने वालों में अन्नू, बादल और मुरारी सहित पांच युवक थे। बताया जाता कि घायल युवक के पिता गैस वेंडर का काम करते हैं। उनकी गैस चूल्हा की रिपेयरिंग की भी दुकान है। विश्विद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। घायल युवक ने उस पर हमला करने वाले कुछ लोगों का नाम बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला शराब की तस्करी से जुड़ा है। हालांकि जांच में युवक पर फायरिंग का कारण साफ हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।