धरातल पर नहीं उतरती सरकारी घोषणाएं : कांग्रेस
सहरसा में कांग्रेस कार्यालय में जाति जनगणना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। डॉ तारानंद सादा ने कहा कि मोदी जी की घोषणाएं जमीन पर उतरने में असफल हैं। उन्होंने भाजपा की मंशा पर शक जताया और कहा कि...

सहरसा, नगर संवाददाता। जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।वरीय कांग्रेसी डॉ तारानंद सादा ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष के दबाव में मोदी जी घोषणा तो करते हैं लेकिन सरजमीं पर नहीं उतरता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जन गणना की घोषणा तो किया लेकिन इसके शुरू होने और पूरी होने आदि को लेकर चुप्पी साधे हैं।भाजपा की मंशा पर शक होता है।कांग्रेस सरकार द्वारा 2011 में कराई गई जाति गणना की रिपोर्ट 2015 में पेश हुई ।यह रिपोर्ट डस्टबिन में फेंक दिया और राहुल गांधी ने इस मुद्दे को राष्ट्रव्यापी बनाया। कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसे लागू भी किया ।पीएम
की घोषणाएं हवा हवाई बनकर रह जाती है। चुनावी लाभ के लिए झूठे वादे व भाजपा के प्रचार तंत्र से वाहवाही लूटी जाती है। संसद व विधान सभा में महिला आरक्षण को लेकर नारी शक्तिवंदन अधिनियम 2023 में पारित हुआ। लेकिन कब लागू को होगा सरकार के पास जबाब नहीं है। किसान कानून वापसी सहित अन्य घोषणाएं ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। देश के ज्वलंत मुद्दे बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, आय की असमानता, मोदी जी के धन्नासेठ मत्रि को लाभ पहुंचाने आदि को लेकर राहुल गांधी व कांग्रेसी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि यह जीत राहुल गाँधी की है। प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय,मो नईमउद्दीन,तारनी ऋषि देव,कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मश्रि, चमक लाल यादव,पंकज कुमार सिंह,सज्जन शर्मा, सत्य नारायण चौपाल,विकास गुप्ता, साकिर हुसैन,भरत झा,बैधनाथ झा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।