Severe Thunderstorm Causes Power Disruption in Meerut Seven Electricity Poles Damaged बिजली बंबा बाईपास पर आंधी में गिरे सात खंभे, लंबा जाम लगा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSevere Thunderstorm Causes Power Disruption in Meerut Seven Electricity Poles Damaged

बिजली बंबा बाईपास पर आंधी में गिरे सात खंभे, लंबा जाम लगा

Meerut News - मेरठ में बुधवार को तेज आंधी और हवा के कारण 33 केवी बिजली लाइन के सात खंभे टूट गए। इससे बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे बाधित रही। पुलिस ने बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया, जिससे जाम लग गया। पावर कारपोरेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बंबा बाईपास पर आंधी में गिरे सात खंभे, लंबा जाम लगा

मेरठ, प्रमुख संवाददाता बुधवार दोपहर बाद आंधी और तेज हवा से बिजली बंबा बाईपास पर 33 केवी बिजली लाइन के सात बिजली खंभे टूट गए और सड़क पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर बड़े वाहनों का यातायात बंद कर दिया था, जिससे लोगों को परेशानियां हुई। सात बिजली के खंभे गिरने और बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कारण आसपास के क्षेत्र में करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। पावर कारपोरेशन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया गया।

हापुड़ रोड बिजलीघर क्षेत्र इस कारण प्रभावित रहा। हालांकि विभाग की ओर से अन्य बिजलीघर क्षेत्र से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई। बिजली के कई खंभे टूटने और कई तिरछे हो जाने कारण पुलिस ने एहतियात के तौर पर बिजली बंबा बाईपास पर बड़े वाहनों के आवगमन बंद कर दिया था। हापुड़ रोड और दिल्ली रोड की ओर से बड़े वाहनों को बेरीकेडिंग कर जाने से रोक दिया गया। इसके बावजूद छोटे वाहन इधर-उधर से बिजली बंबा बाईपास पर प्रवेश कर गए। इस कारण करीब तीन घंटे तक बिजली बंबा बाईपास पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। बिजली कर्मियों की टीम ने सड़क पर गिरे खंभों और तारों को हटाकर बाधित यातायात का सुचारू कराया। अधिशासी अभियंता रोहित कन्नौजिया ने बताया कि बिजली बंबाबाईपास पर सात खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस कारण हापुड़ रोड बिजलीघर प्रभावित हुआ था, जहां वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई गई। मुख्य अभियंता जोन-2 यदुनाथ राम ने बताया कि अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। तेज हवा से कई इलाकों में गुल हुई बिजली मेरठ। बुधवार दोपहर में आई आंधी और चली तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मोहकमपुर बिजलीघर क्षेत्र और माधवपुरम, रामलीला मैदान बिजलीघर क्षेत्र की 33 केवी की विद्युत लाइन फेल हो गई। इस कारण माधवपुरम, लिसाड़ी रोड, शताब्दीनगर, टीपी नगर, रामलीला ग्राउंड आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। करीब दो घंटे तक इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रही। वहीं शहर के घंटाघर क्षेत्र के पटेलनगर, जली कोठी, खैर नगर, छोटा कुरैशियान आदि मोहल्लों में शाम तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इन क्षेत्रों में बार बार बिजली आपूर्ति आती जाती रही, जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।