Cut Off Power and Sound Kutihar Unites Against Terrorism in Blackout मॉक ड्रिल-- कटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउट, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCut Off Power and Sound Kutihar Unites Against Terrorism in Blackout

मॉक ड्रिल-- कटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउट

कटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउट कटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउटकटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउटकटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउटकटिहा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल-- कटिहार: 10 मिनट के लिए शहर ब्लैक आउट

कटिहार। बुधवार रात 6.58 बजते ही रेलवे का हूटर सहित 22 जगहों पर दो मिनट के लिए सायरन बजते ही कटिहार की रफ्तार थम गयी। जो जहां थे वहीं पर रुक गए। शहर की लाइट बंद हो गयी। सड़क पर चलने वाली गाड़ियों ने ब्रेक लगाकर लाइट ऑफ कर ली। मोबाइल की रोशनी भी बंद कर ली गयी।यह नजारा शहीद चौक, बाटा चौक, एमजी रोड, न्यू मार्केट, दुर्गास्थान चौक, पानी टंकी चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक, सदर अस्पताल रोड, जीआरपी रोड, मिरचाईबाड़ी चौक, अंबेदकर चौक, महमूद चौक, पटेल चौक पर लोग गुम अंधेरे के बीच खड़े हो गए।

इस बीच सिर्फ भारत माता के जयकारे ने लोगों का हौसला बनाकर रखा। बस और ऑटो में लोग अंधेरे में 10 मिनट बिताया : कटिहार से भागलपुर, गेड़ाबाड़ी और पूर्णिया जाने वाली बसें जो जहां थी। वही पर रुकी रही। सवार यात्री भी अंधेरे में बैठे रहे। यात्रा कर रहे सुजीत, प्रीतम, कुमार गौरव, बबीता देवी ने कहा कि अभी तक के जीवन में पहला नजारा है। गुम अंधेरे में बस में बैठे है। मगर इस अंधेरे से डर नहीं लग रहा है। बल्कि एक उत्साह और उमंग बढ़ने लगा है। सच में हमारे देश की सेना ने देश का मान और शान बढ़ाया है। आतंकवाद के सामने हमलोग झुकने वाले नहीं है। इसके लिए जो भी परेशानी उठानी होगी उठाएंगें। मगर आतंकवाद को सिरे से मिटाकर रहेंगें। युवाओं ने लगाए भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे : मिरचाईबाड़ी, शहीद चौक सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों में 10 मिनट के ब्लैक आउट के बीच युवाओं ने जमकर भारत माता की जय और श्रीराम के जयकारे लगाते रहे। इससे सड़क पर खड़े या मुहल्ले की सड़क पर निकले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।