Married Woman Accuses Husband of Attempted Murder and Triple Talaq in Meerut दूसरी के लिए पहली पत्नी की हत्या का प्रयास दूसरी के लिए दबा दिया पहली बीवी का गला, तीन तलाक देकर किया, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMarried Woman Accuses Husband of Attempted Murder and Triple Talaq in Meerut

दूसरी के लिए पहली पत्नी की हत्या का प्रयास दूसरी के लिए दबा दिया पहली बीवी का गला, तीन तलाक देकर किया

Meerut News - मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर अवैध संबंधों के चलते हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पति ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की और फिर तीन तलाक देकर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 8 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
दूसरी के लिए पहली पत्नी की हत्या का प्रयास दूसरी के लिए दबा दिया पहली बीवी का गला, तीन तलाक देकर किया

मेरठ, संवाददाता। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर अवैध संबंधों के चलते अपनी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि दो दिन पहले पति ने गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसके बाद तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। ईरा गार्डन निवासी जुलेखा बुधवार को परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2008 में मुजफ्फरनगर निवासी रईस अहमद से हुआ था। आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख और कार की डिमांड कर विवाहिता का उत्पीड़न करते है।

शादी के काफी समय बाद भी जुलेखा को बच्चे पैदा न कर पाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करने लगे। कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। जिसके बाद महिला ससुराल में ही रहती रही। इसी दौरान रईस के संबंध किसी अन्य युवती से हो गए। आरोप है कि जुलेखा ने विरोध किया तो पति ने उसे तलाक देने की धमकी देकर चुप करा दिया। सोमवार सुबह रईस ने दुपट्टे से गला दबाकर जुलेखा की हत्या की कोशिश की। महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर रईस ने जुलेखा को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि ब्रह्मपुरी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सीओ ब्रहमपुरी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।