खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी, बच्चें जानेंगे अपने खगड़िया को
खगड़िया। जिला 10 मई को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी और खगड़िया की गौरव गाथा का ज्ञान दिया जाएगा। इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला की स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाने की तैयारी कर रही है। आगामी 10 मई को स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। साथ ही स्कूलों में बच्चों को खगड़िया की गौरव गाथा को बताया जाएगा। इसके लिए डीईओ ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देशित किया है। डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने बुधवार को बताया कि सभी स्कूलों में दस मई को स्थापना दिवस पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। साथ ही वापस स्कूल में चेतना सत्र में बच्चों को खगड़िया की इतिहास, गौरव गाथा को शिक्षक द्वारा जानकारी दी जाएगी। वहीं कलेक्ट्रेट से शहर स्थित चिह्नित स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी।
वहीं प्रखंड स्तर पर मुख्यालय अंतर्गत के माध्यमिक स्कूलों के बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। डीईओ ने कहा कि खगड़िया जिला दस मई को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर को उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा। स्कूलों में बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन में मेन्यू की जगह पर खीर व पूरी परोसा जाएगा। ताकि बच्चों के लिए यह खास दिन महसूस हो। इधर स्थापना दिवस पर खेल से लेकर सांस्कृतिक गतिविधि भी आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।