लड़कियों को लगता है कि कुर्ता-पलाजो काफी बोरिंग आउटफिट है और इसमे गॉर्जियस दिखना मुश्किल है। लेकिन अगर आपने इन खास डिजाइन के सूट गर्मियों के लिए स्टिच करवा लिए तो हर कोई आपके लुक की ना केवल तारीफ करेंगे बल्कि खुद को शीशे में देखती रह जाएंगी।
हाल्टर नेक स्लीवलेस कॉटन के अनारकली कुर्ते के साथ मीडियम रेंज वाली मोहरी वाले पैंट स्टाइल के बॉटम वियर के साथ पेयर करें। समर में ये लुक कॉलेज से लेकर ऑफिस में बेहद अट्रैक्टिव दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
कुर्ता पहनकर ऑफिस में गॉर्जियस दिखना है तो स्ट्रैपी स्लीव वाले कुर्ते स्टिच करवाएं। इसे थोड़ा ट्रेडिशनल टच देने के लिए चौड़ी मोहरी के पलाजो को पेयर करें। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
अनारकली कुर्ता वो भी नूडल स्ट्रैप और साथ में एंकल लेंथ नैरो डिजाइन पैंट का कॉम्बिनेशन गजब का अट्रैक्टिव दिखता है। समर में पेस्टल शेड में इस तरह के कुर्ते की डिजाइन आप कहीं पर भी आसानी से पहन सकती है। हर वक्त खूबसूरत ही दिखता है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
अगर आपके पास कोई पुराना एस्मेट्रिक हेमलाइन वाला कुर्ता है और आप उसे सही बॉटम के साथ पेयर नहीं कर पा रही हैं तो इस फोटो को सेव कर लें। जिसमे वो लेयर वाले पलाजो के साथ पेयर करते दिख रही हैं। (( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
अफगानी डिजाइ का पायजामा सिलवाकर उस पर अनारकली कुर्ता विद अफगानी स्लीव को स्टिच करवाएं। ये सबसे हटके लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
कुर्ती में ढेर सारे एलिगेंट प्लीट्स के साथ शार्ट लेंथ और साथ ही लूज फिटिंग बनवाएं और साथ में अफगान स्टाइल बॉटम सिलवाएं। ये लुक आपको गॉर्जियस बना देगा। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)
कुर्ते को फ्रंट से स्लिट कट करवाकर स्टिच करवाएं और साथ में हैवी पलाजो डिजाइन। ये लुक न्यू वेडिंग ब्राउड के लिए बेहद खूबसूरत है। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)