नालों, सीवरों की सफाई की होगी जांच
Prayagraj News - प्रयागराज में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने नालों की सफाई, पशुओं के लिए चारा, टीकाकरण, और शरणालयों की व्यवस्था की जानकारी ली।...
प्रयागराज। संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बैठक में छोटे-बड़े नालों की साफ सफाई के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने पशुओं के लिए हरे चारे, भूसा व टीकाकरण, जर्जर पोल, ढ़ीले तारों ,मोबाइल ट्रांसफॉर्मरों की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। विद्युत सप्लाई की अतिरिक्त व्यवस्था एवं तहसीलो में बनाए गए शरणालयो की जांच, खाद्यान्न साम्रगी व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने सीडीओ, एडीएम एफआर को निर्देश दिया कि सभी जगह की जांच कराएं और रिपोर्ट दें। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त नगर, सभी एसडीएम व अन्य अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।