महिला व्यापार मंडल की बैठक में संगठन मजबूती पर दिया गया बल
Fatehpur News - फतेहपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला इकाई की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने बताया कि मई माह में 15 दिवसीय निःशुल्क कैंप का आयोजन होगा। इस कैंप...

फतेहपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट महिला इकाई की एक बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया। नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि आगामी मई माह में एक 15 दिवसीय निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं और बच्चियों आत्मनिर्भर हो सके। बिन्दकी नगर के मोहल्ला महरहा रोड स्थित एक लॉज में नगर अध्यक्ष स्वाती ओमर ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि व्यापार से जुड़ी महिलाओं को ताकत मिल सके। उनको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि मई माह में नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाओं तथा बच्चियों को निशुल्क सिलाई मेहंदी डांस पेंटिंग तथा ढोलक आदि सिखाने का काम किया जाएगा। ताकि महिलाएं और बच्चियों अपना स्वयं का रोजगार कर अपने पैरों पर खड़े हो सके। कमाई करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। इस मौके पर महिला व्यापार मंडल की महामंत्री किरण सोनी, उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव तथा डाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपिका ओमर, के अलावा अनीता देवी वंदना चौधरी सीमा देवी किरण गुप्ता रुचि नीलम सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।