Pakistan panicked after Operation Sindoor heavy firing again on LOC common people targeted 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर फिर जोरदार फायरिंग; निशाने पर आम लोग, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan panicked after Operation Sindoor heavy firing again on LOC common people targeted

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर फिर जोरदार फायरिंग; निशाने पर आम लोग

Operation Sindoor updates: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। 7-8 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए जमकर गोलीबारी हुई। भारतीय सेना ने मजबूती के साथ इसका जवाब दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर फिर जोरदार फायरिंग; निशाने पर आम लोग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। पाक आर्मी की तरफ से 7-8 मई की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की गई। हल्के हथियारों और आर्टिलरी से पाकिस्तानी सेना ने कुपवाडा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। भारतीय सेना की तरफ से भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया गया।

पाकिस्तानी सेना पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है लेकिन कल भारतीय एयरफोर्स द्वारा आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तानी सेना बौखलाई हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाते गोले और मोर्टार दागे गए।सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी ने बिना किसी उकसावे के इन क्षेत्रों में सेना चौकियों को और रिहायशी लोगों को निशाना बनाया, सेना की तरफ से भी इस नापाक हरकत का तगड़ा जवाब दिया गया।

आपको बता दें कि बुधवार को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया इसके बाद से ही पाकिस्तानी आर्मी ने गोलीबारी तेज कर दी। भारतीय हमले के तुरंत बाद ही पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और कुपवाडा जिले के करनाह इलाके से भारी गोलीबारी की गई थी।