युवक का छत के कुंडे पर फंदे से लटका मिला शव
Unnao News - उन्नाव के नवाबगंज भांडी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मृतक बबलू, जो अपने परिवार के साथ रह रहा था, रात में सोने गया था। पत्नी ने देखा कि वह फंदे पर लटका है। पुलिस ने शव को...
उन्नाव, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज भांडी गांव में बुधवार देर रात संदिग्ध हालत में युवक का फंदे से शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवाबगंज भांडी गांव स्थित अपनी ससुराल में ब्रह्मादीन लोधी का पैंतालीस वर्षीय बेटा बबलू परिवार के साथ रहता था। खाना खाने के बाद बबलू गांव के बाहर बने मकान के अंदर कमरे में सोने के लिए चला गया था। देर रात पत्नी निर्मला कमरे में पहुंची तो पति बबलू का कमरे की छत के कुंडे पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से शव लटका देखा पैरों तले जमीन खिसक गई।
घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नवाबगंज चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी मुकुल दुबे माय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के बाद फंदे से लटक रहे शव को वीडियोग्राफी के साथ नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई की। पत्नी निर्मला के मुताबिक पति के नशे में होने से घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पत्नी की फौती सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।