Operation Sindoor Satellite pics damage Indian missile strikes in Pakistan Bahawalpur Muridke नेस्तनाबूद हो गए पाकिस्तान के आतंकी गढ़, पहली बार सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Operation Sindoor Satellite pics damage Indian missile strikes in Pakistan Bahawalpur Muridke

नेस्तनाबूद हो गए पाकिस्तान के आतंकी गढ़, पहली बार सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर

लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख ठिकाने भी निशाने पर थे। सैटेलाइट तस्वीरों में हमले से पहले और बाद का अंतर स्पष्ट दिख रहा है, जिसमें कई इमारतें और बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लाहौरThu, 8 May 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
नेस्तनाबूद हो गए पाकिस्तान के आतंकी गढ़, पहली बार सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर

भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर एक अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई की, जिसे "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 24 मिसाइल हमले किए, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इन हमलों में कम से कम 70 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। अब पाकिस्तान में घुसकर भारत द्वारा की सैन्य कार्रवाई की तस्वीरें सामने आई हैं। पहली बार सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इन हमलों से हुई तबाही का मंजर सामने आया है। ये तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।

सैटेलाइट तस्वीरों में तबाही का मंजर

मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरें ऑपरेशन सिंदूर के असर को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं। बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह की तस्वीरों में हमले से पहले का ढांचा बरकरार दिखता है, जिसमें मस्जिद, कई नई इमारतें और पशुशालाएं शामिल हैं। लेकिन हमले के बाद की तस्वीरों में मस्जिद का मुख्य ढांचा और आसपास की इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। इसी तरह मुरीदके में भी आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह

निशाने पर आए आतंकी ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में कई जगहों पर हमले किए, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलाकोट, चकस्वारी, भीमबर, नीलम वैली, झेलम और चकवाल शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र लंबे समय से खुफिया एजेंसियों की नजर में थे, क्योंकि इन जगहों पर आतंकी शिविर होने की आशंका थी।

बहावलपुर: यह जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है। यहां जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह पर हमला किया गया, जिसका क्षेत्रफल हाल के वर्षों में दोगुना होकर 18 एकड़ तक फैल गया था। सैटेलाइट तस्वीरों में हमले से पहले और बाद की स्थिति साफ दिखाई देती है। हमले के बाद मस्जिद का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया, जिसमें कई इमारतें और ढांचे ध्वस्त हो गए। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस हमले में 13 लोग मारे गए, जिनमें दो तीन साल की बच्चियां भी शामिल थीं।

मुरीदके: लश्कर-ए-तैयबा का यह प्रमुख ठिकाना भी निशाने पर था। सैटेलाइट तस्वीरों में हमले से पहले और बाद का अंतर स्पष्ट है, जिसमें कई इमारतें और बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए।

अन्य क्षेत्र: कोटली में एक मस्जिद पर हमला हुआ, जिसमें 16 साल की एक लड़की सहित कई लोग मारे गए। इसके अलावा सवाई नाला, सर्जल, कोटली गुलपुर, महमूना जोया और भीमबर जैसे क्षेत्रों में भी आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।

निशाने पर आए आतंकी ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर: देश की बेटियों के सुहाग का बदला

ऑपरेशन सिंदूर का नाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना, जो पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की विधवाओं के दर्द को दर्शाता है। इस हमले में आतंकवादियों ने 26 पुरुषों को निशाना बनाया था, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था, और भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया। विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा, "इन हमलों का मकसद आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करना था।"

भारतीय सशस्त्र बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया। हमले के लिए प्रेसिजन-गाइडेड मुनिशन्स, लेजर-डेजिग्नेटेड मिसाइल्स और सैटेलाइट-गाइडेड ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया गया ताकि सटीकता सुनिश्चित हो और नागरिक हताहतों को न्यूनतम रखा जा सके। रियल-टाइम निगरानी के लिए सर्विलांस ड्रोन्स का भी उपयोग किया गया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल को मिलाया फोन? तुर्की की मीडिया का दावा
ये भी पढ़ें:पुंछ के मासूमों का बदला ले रही भारतीय सेना, 31 को किया ढेर; पाक आर्मी ने कबूला

भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई

भारत ने इन हमलों को "मापा हुआ, समानुपातिक और जिम्मेदार" करार दिया। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान, रूस और फ्रांस के समकक्षों को सूचित किया कि भारत तनाव बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से उकसावा हुआ तो कड़ा जवाब देगा।

वहीं, पाकिस्तान ने इन हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार देते हुए इसकी निंदा की। पाकिस्तान ने दावा किया कि हमले में किसी भी आतंकी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि छह नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया गया। हालांकि पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तरार को स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हकीम ने लाइव टीवी पर आतंकवाद को समर्थन देने के पाकिस्तान के इतिहास पर सवाल उठाकर असहज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।