Elderly Woman Struggles Without Pension for 25 Months मसानजोर की आलादी हेम्ब्रम को 25 माह से नहीं मिली है पेंशन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsElderly Woman Struggles Without Pension for 25 Months

मसानजोर की आलादी हेम्ब्रम को 25 माह से नहीं मिली है पेंशन

मसलिया प्रखंड के मसानजोर गांव की 78 वर्षीय आलादी हेम्ब्रम को पिछले 25 महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे वह आर्थिक संकट में हैं। उनकी बहन रूपमुनी हेम्ब्रम भी अपनी बड़ी बहन की मदद करने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 8 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
मसानजोर की आलादी हेम्ब्रम को 25 माह से नहीं मिली है पेंशन

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसानजोर की 78 वर्षीय आलादी हेम्ब्रम को पच्चीस माह से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिलने से काफी परेशान है। जिसके चलते खाने की लाले पड़ गए है। वृद्धा आलादी हेम्ब्रम को कोई संतान नहीं है। वह अपने पिता के घर में ही रहती है। उनकी माता पिता गुजर चुके है। वर्तमान में उनकी एक बहन रूपमुनी हेम्ब्रम है। उन्ही के साथ घर पर अपना जीवन यापन करती है। इस संबंध में उनकी बहन रूपमनी हेम्ब्रम ने कहा कि मेरी भी आर्थिक स्थिति सही नहीं है कि अपनी बड़ी बहन की भरण पोषण सही ढंग से कर सके।

कई बार प्रखंड में बोलने के बाद भी अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला। इस बारे मे प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार ने बताया कि लाभुक के बैंक खाते में डीबीटी लिंक नहीं है, जबकि बैंक में खाता को सही बताया जा रहा है। बैंक एवं प्रखंड के चक्कर में वृद्धा मर मर कर थक चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।