खेत पर सो रहे किसान पर धारदार हथियार से हमला
Badaun News - जिजाहट गांव में अज्ञात हमलावरों ने किसान जबर सिंह पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। घायल किसान को पहले सीएचसी बिल्सी और फिर जिला अस्पताल और हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले...

क्षेत्र के जिजाहट गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक किसान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को परिवार के लोग पहले सीएचसी बिल्सी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव जिजाहट गांव के रहने वाले वाले किसान जबर सिंह 60 वर्ष पुत्र मिश्री सिंह अपने खेत पर मटर की फसल की रखवाली के लिए सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो जबर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले।
थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।