कुएं में दूसरी बार युवक ने कूदकर दी जान
Mirzapur News - सक्तेशगढ़ के रामपुर गांव में एक युवक ने शादी समारोह के दौरान पत्नी से विवाद होने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पहले प्रयास में ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन कुछ समय बाद उसने फिर...

सक्तेशगढ़। चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सक्तेशगढ़ गांव में बुधवार की शाम छह बजे युवक ने कुएं में दोबारा कूदकर जान दे दी। धुरकर गांव निवासी 26 वर्षीय मन्नू गोंड अपनी पत्नी के जीजा छोटेलाल के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। यहां पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक गांव स्थित कुंए में कूद गया। आस-पास के ग्रामीणों ने दौड़कर कुएं में गिरे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कुछ देर बाद युवक ने दोबारा कुएं में छलांग लगा दिया। ग्रामीणों दूसरी बार भी युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।