पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल कर शिक्षक से ठगे 60 हजार
Badaun News - एक बेसिक स्कूल शिक्षक को साइबर ठगों ने 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठग ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर वीडियो कॉल की और शिक्षक को डराया कि उसके बेटे को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।...

बेसिक स्कूल शिक्षक को वीडियो कॉल कर साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताने वाले शातिर ने शिक्षक को विश्वास में लेने के लिए पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल किया और उसके बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। डर और घबराहट में शिक्षक ने दो बार में रकम ट्रांसफर कर दी। बाद में जब बेटे से सीधे बात हुई, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई गई है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी चुंगी इलाके का है।
यहां रहने वाले गजेंद्र सिंह वजीरगंज ब्लॉक के गांव धौरेरा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं। बुधवार को स्कूल से लौटते समय उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और वर्दी में दिखाई दिया। बातचीत के दौरान उसने गजेंद्र की पारिवारिक जानकारी जुटाई और फिर दावा किया कि उनका बेटा अभिषेक पटेल बलात्कार के एक मामले में पकड़ा गया है। कॉलर ने कहा कि अभिषेक समेत तीन लड़के पुलिस की हिरासत में हैं और यदि 80 हजार रुपये दे दिए जाएं तो बेटे को केस से बाहर निकाला जा सकता है। गजेंद्र ने जब बेटे से बात कराने को कहा तो दूसरी ओर से एक लड़के की रोती हुई आवाज सुनाई दी, जो खुद को अभिषेक बता रहा था और बता रहा था कि पुलिस मारपीट कर रही है। इस आवाज और वर्दी में कॉलर को देख शिक्षक गजेंद्र डर गए और तुरंत दो ट्रांजेक्शन में कुल 60 हजार रुपये फोन पे के जरिए बताए गए खाते में भेज दिए। कुछ देर बाद जब उन्होंने घर फोन किया तो बेटे ने खुद कॉल उठाई। यहीं से उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। गजेंद्र ने तुरंत साइबर थाना पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी और तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।