क्लेशहरन तिराहे से कौड़ियाला गुरुद्वारे तक सड़क के लिए हुआ भूमि पूजन
Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां में विधायक शशांक वर्मा ने क्लेशहरण तिराहे से कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे तक सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण है और इसकी मांग लंबे समय...

तिकुनियां। क्लेशहरण तिराहे से कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे तक बनने वाली रोड बनाने के लिए बुधवार को विधायक शशांक वर्मा ने भूमि पूजन किया। उन्होंने सड़कों को किसी भी इलाके के लिए विकास की कड़ी बताया। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा तिकुनियां कस्बा अच्छी व्यापारिक मंडी है। यहां नेपाल से रोज करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। क्लेशहरण तिराहे से कौड़ियाला घाट तक बेहद बुरी हालत वाली सड़क दुबारा बनाने की मांग लोग काफी दिनों से कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अनुरोध को मंजूरी दी और काम शुरू हो रहा है। सड़क चौड़ी हो जाने से हादसे रुकेंगे। तिकुनियां के टायर चौराहे का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है।
वहां भी जल्दी काम शुरू होगा। नैमिष से आए आचार्य तथा कस्बे के पं. शिवचरण शर्मा, आचार्य राजेंद्र तिवारी, प्रद्युम्न किशोर अवस्थी, केके मिश्र, दिनेश शुक्ल ने मंत्रों के साथ पूजा कराई। प्रधान शफीक अहमद, विशाल, सुनील बत्रा, सागर अग्रवाल, तेजी सिंह, सुरेश तलवाड़, सोनू अग्रवाल, ईई अनिल यादव, जेई महेंद्र सिंह, आरके नागर, अरविंद यादव, पीके सरोज व संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।