चट्टान की तरह साथ खड़ा है मुसलमान : मौलाना
Balia News - जमीयत उलमा-ए-हिंद (रसड़ा) के जनरल सेक्रेटरी मौलाना नईम जफर ने कहा कि भारत की सुरक्षा और अखंडता पर कोई समझौता नहीं होगा। यदि पाकिस्तान ने युद्ध थोपने की कोशिश की, तो सभी धर्मों के लोग, विशेष रूप से...

बलिया। जमीयत उलमा-ए-हिंद (रसड़ा) के जनरल सेक्रेटरी मौलाना नईम जफर ने कहा कि देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता यदि पाकिस्तान की ओर से कोई युद्ध थोपने की कोशिश की जाती है, तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान, अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय व संवैधानिक जिम्मेदारी है। हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की घोषणा करते हैं।
सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे। हम दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारत एक एकजुट राष्ट्र की तरह हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।