Chamber of Commerce Meeting Decides June Elections and Membership Drive in Simdega जून माह में होगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsChamber of Commerce Meeting Decides June Elections and Membership Drive in Simdega

जून माह में होगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

सिमडेगा में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक में मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में जून में चुनाव कराने और सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पुराने सदस्यों के लिए 500 रु और नए सदस्यों के लिए 1100 रु...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 7 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
जून माह में होगा चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर चर्चा करते हुए जून माह में चुनाव कराने का निर्णय हुआ। चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के तहत पुराने सदस्यों के नवीकरण हेतु 500 रु नवीकरण शुल्क और नए सदस्यों के लिए ₹1100 रु पंजीकरण शुल्क 1 वर्ष के लिए लेने का निर्णय लिया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बनने के लिए स्थाई दुकानदार होने की आहर्ता तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सिमडेगा जिला का कोई भी व्यापारी जो आहर्ता पूरी करता हो वो चेंबर ऑफ कॉमर्स का सदस्य बन सकता है।

सदस्यता अभियान 15 मई से 31 मई तक चलाने का निर्णय हुआ। बैठक में रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों द्वारा गठित पांच सदस्य समिति के साथ पुनः 13 मई को बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाने और चुनाव की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।