Dispute Erupts During Wedding Dance in Chandpur Village Five Injured बरात में फरमाइशी गाना को लेकर विवाद, पांच घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDispute Erupts During Wedding Dance in Chandpur Village Five Injured

बरात में फरमाइशी गाना को लेकर विवाद, पांच घायल

Balia News - बैरिया के चांदपुर गांव में एक शादी में नाच-गाने को लेकर बाराती और घराती के बीच विवाद हो गया। मारपीट में पांच बराती और कुछ घराती घायल हुए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 7 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
बरात में फरमाइशी गाना को लेकर विवाद, पांच घायल

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के चांदपुर गांव में मंगलवार की रात नाच में गाना को लेकर बाराती-घराती में विवाद में हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में पांच बराती व कुछ घराती पक्ष के लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के भुसौला निवासी छोटू के घर से चांदपुर निवासी पंचरतन उर्फ बसावान के यहां मंगलवार को बारात आयी थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए बारात में नाच-गाना का भी इंतजाम किया गया था। नाच का दौर चल रहा था तभी वहां पर मौजूद गांव के कुछ युवक एक गाने की फरमाइश करने लगे।

इसका बारात पक्ष के युवकों ने विरोध किया तो विवाद के बाद मारपीट हो गयी। इस घटना में बारात पक्ष के भुसौला निवासी 38 वर्षीय विजय प्रसाद , 36 वर्षीय अंशु, 30 वर्षीय राजू, 12 वर्षीय आकाश तथा बेलहरी निवासी 36 वर्षीय श्यामजी घायल हो गये। मारपीट में गांव के भी कुछ युवक जख्मी हो गये। इस घटना के बाद वहां पर भगदड़ मच गयी तथा लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस वारदात के बाद किसी प्रकार शादी की रस्म पूरी की गयी। इस सम्बंध में एसओ राकेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।