औद्योगिक क्षेत्रों में एंबुलेंस-फायर व्यवस्था करने की मांग
गुरुग्राम में दौलताबाद रोड औद्योगिक संघ की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। संघ ने सरकार से एंबुलेंस और फायर टेंडर की व्यवस्था की मांग की। आपातकालीन स्थिति के लिए खुली जगहों की...

गुरुग्राम। दौलताबाद रोड औद्योगिक संघ की ओर से बुधवार को एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पवन जिंदल ने की। इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ ने सरकार से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में एंबुलेंस और फायर टेंडर की व्यवस्था करने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में एक खुले स्थान की पहचान की जाएगी, जहां सदस्य एकत्रित हो सकें। पास के बेसमेंट की जानकारी संकलित की जाएगी, जिससे आवश्यक स्थिति में वहां शरण ली जा सके। पीने योग्य पानी और खाद्य सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
सभी ओवरहेड टैंकों को 24 घंटे पानी से भरा रखा जाएगा। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में घबराएं नहीं और नजदीकी अस्पताल से तुरंत संपर्क करें। पवन जिंदल ने कहा कि वायु हमले के संकेत मिलने पर सभी लाइटें तुरंत बंद कर दी जाएं। मॉल, बाजार आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचाव करें। आपातकालीन स्थिति की जानकारी सभी लोगों और निकटवर्ती आरडब्ल्यूए को तत्काल दी जाए। युद्धकाल में सरकार और प्रशासन को पूर्ण समर्थन दिया जाए। रक्षा बलों की गतिविधियों के वीडियो, फोटो आदि सोशल मीडिया पर साझा न करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या हरकत का पता चलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस बैठक में दौलताबाद संघ के सदस्यों ने भाग लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर हरीश गुप्ता, विनोद गुप्ता, चंदरपाल, शीतल मेहरा, अजय गोविल, संजीव अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मोहित शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, धीरज माहेश्वरी, पहुनी जैन, ऋषि गुप्ता, बबिता , व संतोष कुमार, देवेन्द्र जैन, रमाणिक जैन, राकेश नरुला, कुलदीप दहिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री भगवान, उमेश द्विवेदी, अंकुर अग्रवाल, हितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। सामूहिक रूप से सुरक्षा एवं सतर्कता बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।