PM Shri Central School Hosts Vidya Pravesh Ceremony for Bal Vatika Students बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPM Shri Central School Hosts Vidya Pravesh Ceremony for Bal Vatika Students

बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन

सिमडेगा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका सिमरन वर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 7 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को बाल वाटिका के विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शिक्षक शिव स्वरूप महतो के स्वागत भाषण से हुआ। बाल वाटिका की शिक्षिका सिमरन वर्मा ने विद्यालय की कार्यप्रणाली, गतिविधियाँ तथा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों की सराहना की। मौके पर बच्चों के बीच स्वादिष्ट बिस्किट वितरित किए गए। साथ में विद्यालय डायरी का वितरण किया गया। विद्यालय में बनाए गए विशेष सेल्फी पॉइंट पर बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं। प्रफुलित लकड़ा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह ने बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति उत्साह भी देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।