DC Inspects EVM Warehouse Security for Fair Elections in Simdega डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, दिए कई निर्देश, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDC Inspects EVM Warehouse Security for Fair Elections in Simdega

डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सिमडेगा में, डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार ने बुधवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, साफ-सफाई और अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 7 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बुधवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस की साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, प्रवेश-निकास व्यवस्था एवं चौबीसों घंटे की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु ईवीएम की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों तथा उनका नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।