Gurugram Tightens Security After India s Air Strike on Pakistan पाकिस्तान पर हमले के बाद बाजार, बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Tightens Security After India s Air Strike on Pakistan

पाकिस्तान पर हमले के बाद बाजार, बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुरुग्राम में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनात रही। लोग इस कार्रवाई को लेकर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 7 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर हमले के बाद बाजार, बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुरुग्राम। भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को मिलेनियम सिटी में सुरक्षा चाक-चौबंद रही। बस स्टैंड, बाजार और मार्केट में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। बता दें, बाजारों में तैनात रही के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सदर बाजार में मस्जिद के पास सोहना चौक पर पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं बाजार में आमदिनों की भांति लोगों की भीड़ रही। बाजार के दुकानदारों द्वारा लगातार भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। इसके अलावा न्यू कॉलोनी मार्केट, सेक्टर-14 मार्केट, राजेंद्रा पार्क मैन बाजार आदि में पुलिस की पीसीआर घूमती नजर आई।

गुरुग्राम रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार को हर यात्री भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की चर्चा करते दिखे। यहां बस स्टैंड पर रोजाना 25 हजार से अधिक यात्रियों को अवागमन होता है। यहां 300 से अधिक बसों का संचालन विभिन्न जिलों और राज्यों के लिए होता है। हालांकि बस स्टैंड पर पुलिस सुरक्षा नदारत दिखी। इसको लेकर रोडवेज अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर एक घंटे में पुलिस राइडर बस स्टैंड पर पहुंच रही है। हालांकि यह यात्रियों को लेकर पुलिस ने कोई भी जांच अभियान नहीं चलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।