Serious Accident in Jhajharpur Man Injured Under Tractor Referred to Medical College ट्रैक्टर के नीचे आया बाइक सवार, गंभीर हालत में रेफर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSerious Accident in Jhajharpur Man Injured Under Tractor Referred to Medical College

ट्रैक्टर के नीचे आया बाइक सवार, गंभीर हालत में रेफर

झंझारपुर में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय शंभु कुमार मंडल ट्रैक्टर के नीचे आकर घायल हो गए। यह घटना मंगलवार रात को हुई जब वे बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के नीचे आया बाइक सवार, गंभीर हालत में रेफर

झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर थाना क्षेत्र के मोहना चौक के समीप एनएच 27 पर ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी 55 वर्षीय अधेड़ को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। जख्मी भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेहथ गांव का रहने वाला है और उसकी पहचान शंभु कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना मंगलवार को देर रात की है। बताया गया है कि शंभु कुमार मंडल बाइक पर झंझारपुर से अपने घर लौट रहा था। वह जैसे ही मोहना चौक से एनएच 27 पर गया सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर से टकरा गया। टकराने के बाद शंभु कुमार मंडल सीधे ट्रैक्टर के नीचे चला गया और ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए निकल गया।

स्थानीय कुछ लोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। अस्पताल के चिकत्सिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जख्मी की हालत काफी गंभीर थी। उसका एक पावं लगभग कट गया है। यहां जो उपचार होनी चाहिए वह किया गया लेकिन गहन चिकत्सिा की जरूरत को देख दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इधर बुधवार की सुबह दो बाइक में हुई टक्कर में झंझारपुर थाना के ही धेपुरा निवासी 45 वर्षिय बीरेंद्र प्रसाद सिंह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।