वनप्लस, सैमसंग और रियलमी के फोन पर गजब ऑफर, सबसे सस्ता ₹7799 का, तगड़ा कैशबैक भी
अगर आप सैमसंग, रियलमी या वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ग्रेट समर सेल की नेवर बिफोर डील्स को आप मिस नहीं कर सकते। इसमें सैमसंग गैलेक्सी M06 5G, रियलमी नारजो 80 प्रो और वनप्लस नॉर्ड CE4 शानदार डील के साथ मिल रहे हैं।
अमेजन की ग्रेट समर सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप सैमसंग, रियलमी या वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल की नेवर बिफोर डील्स को आप मिस नहीं कर सकते। इसमें सैमसंग गैलेक्सी M06 5G, रियलमी नारजो 80 प्रो और वनप्लस नॉर्ड CE4 शानदार डील के साथ मिल रहे हैं। ऑफर में आप इन फोन को बैंक डिस्काउंट, कूपन डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इन डिवाइसेज को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy M06 5G
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7999 रुपये है। ऑफर में आप इस फोन को 200 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 7799 रुपये में आपका हो जाएगा। फोन पर 239 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को 388 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन पर 7550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
Realme NARZO 80 Pro 5G
फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,998 रुपये है। ग्रेट समर सेल में इस फोन पर 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। सेल में फोन पर 599 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस पर आपको 18,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। फोन की ईएमआई 970 रुपये शुरू हो रही है। फोन में 6000mAh की बैटरी और डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4
फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,998 रुपये है। सेल में इस फोन पर 1250 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर आपको 659 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर 20,750 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। फोन की ईएमआई 1067 से शुरू हो रही है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 5500mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।