Retired Engineer Nardeshwar Pandey Questions Cash Settlement Freeze by Municipal Accounts Officer रिटायर्ड एई ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक के पत्र पर उठाए सवाल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRetired Engineer Nardeshwar Pandey Questions Cash Settlement Freeze by Municipal Accounts Officer

रिटायर्ड एई ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक के पत्र पर उठाए सवाल

Gorakhpur News - गोरखपुर के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक द्वारा उनके अवकाश के नकदीकरण को रोके जाने पर प्रश्न उठाया है। उन्होंने लेखाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड एई ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक के पत्र पर उठाए सवाल

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता निर्माण नर्वदेश्वर पाण्डेय ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक के उनके उपार्जित अवकाश के नकदीकरण को रोके जाने के लिए लेखाधिकारी को भेजे पत्र पर सवाल उठाया है। इस बीच सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के सेवानिवृत्ति से पूर्व नगर निगम में समन्वय अधिकारी के रूप में तैनाती भी कर दी गई है। सेवानिवृत्त सहायक अभियंता ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक कर्म विक्रम श्रीवास्तव के पत्र को लेकर मंगलवार को लेखाधिकारी को लिखित सफाई दी। उन्होंने कहा कि है कि मुख्य लेखा परीक्षक ने 31 मार्च 2024 तक 5888504 रुपये का अग्रिम मेरे नाम से असमायोजित दर्शाते हुए रसीदे और भुगतान पत्रावलियां आदि मांगी गई हैं।

दावा किया कि अग्रिम धनराशि में विविध प्रकार के फर्मों, संस्थाओं, सरकारी विभाग को सीधे किए गए भुगतान की धनराशि भी सम्मिलित थी। साल 2025 में अपनी सेवानिवृत्ति के पूर्व नगर आयुक्त की स्वीकृति के उपरांत अग्रिम समायोजन की धनराशि शून्य कराते हुए अदेयता प्रमाण पत्र भी जारी करा लिया था। ऐसे में मुख्य नगर लेखा परीक्षक का सेवानिवृत्ति के लगभग एक माह उपरान्त इस प्रकार का पत्राचार किए जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने लेखाधिकारी को लेखा विभाग के अभिलेखों के आधार पर अपनी सेवानिवृत्ति पूर्व अग्रिम समायोजन शून्य हो जाने के संबंध अवगत कराने की मांग की है। 31 मार्च को सेवानिवृति, 28 मार्च को ही जारी हो गया नियुक्ति पत्र सहायक अभियंता नर्वदेश्वर पाण्डेय यूं तो 31 मार्च को सेवानिवृत हुए लेकिन उन्हें निगम में समन्वय अधिकारी के रूप में नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी। नगर आयुक्त एवं महापौर ने 24 मार्च को ही 01 अप्रैल से समन्वय अधिकारी के रूप में नियुक्ति का निर्णय ले लिया था। 28 मार्च को ही नियुक्ति पत्र भी जारी हो गया। 63500 रुपये मासिक पर नियुक्त भी हो गई। पत्र के मुताबिक पहले ही निर्णय लिया जा चुका था कि वे निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, संबंधी कार्य, कार्यक्रमों/आयोजनों की व्यवस्था, कर विभाग से संबंधित कार्य सम्पादित करेंगे। मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देशित किया था कि अभियंत्रण विभाग सम्बन्धी कार्य दायित्व निर्धारित करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान की कार्यवाही कराएं। इसके प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को भी पूर्ववत कार्य लिए जाने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।