Anupamaa Raja Real Name Jatin Suri accused Of Blackmail by Girlfriend was reportedly taken to the police station reports 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची असली पुलिस, इस एक्टर को ले गई पुलिस स्टेशन, लगाए गंभीर आरोप?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Raja Real Name Jatin Suri accused Of Blackmail by Girlfriend was reportedly taken to the police station reports

'अनुपमा' के सेट पर पहुंची असली पुलिस, इस एक्टर को ले गई पुलिस स्टेशन, लगाए गंभीर आरोप?

Anupamaa: यह दावा किया जा रहा है कि बीते दिन रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर असली पुलिस आई थी। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने ‘अनुपमा’ के एक एक्टर से पूछताछ भी की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
'अनुपमा' के सेट पर पहुंची असली पुलिस, इस एक्टर को ले गई पुलिस स्टेशन, लगाए गंभीर आरोप?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ बहुत पॉपुलर है। पिछले पांच सालों से ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट जितना सुर्खियों में बने रहते हैं, उतनी ही चर्चा सेट पर होने वाले ड्रामे की होती है। कहा जा रहा है कि बीते दिन ‘अनुपमा’ के सेट पर असली पुलिस आई थी और उसने शो के एक एक्टर से पूछताछ की है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

किसके लिए आई थी पुलिस?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ के सेट पर पुलिस आई और अपने साथ राजा का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी को पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस का कहना है कि जतिन की गर्लफ्रेंड ने जतिन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

दोनों से की पूछताछ

सूत्र ने बताया कि जतिन की गर्लफ्रेंड सेट पर आई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और जतिन की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस सेट पर आई और दोनों को पुलिस स्टेशन ले गई। फिर पुलिस ने जतिन और उनकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ की। अब जतिन ने सच में अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल किया या उनकी गर्लफ्रेंड ने उनपर झूठा आरोप लगाया है ये पता नहीं चला है। न ही ये कंफर्म हुआ है कि जतिन के खिलाफ कोई लीगल एक्शन लिया गया या नहीं।

जतिन का रिएक्शन

मीडिया ने जब जतिन से इस मामले से जुड़े सवाल पूछे तब उन्होंने इन दावों से इनकार कर दिया। जतिन ने इन दावों को अफवाह बताया। वहीं प्रोडेक्शन हाउस या चैनल की तरफ से भी अभी तक इस विषय पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।