YRKKH: पूकी या रूही, अभिरा को डॉक्टर देगी चॉइस, अरमान का रिएक्शन देख दुखी हो जाएगी Abhira
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मेहमान आने वाला है। अभिरा और अरमान की बेटी पूकी का जन्म होने वाला है।

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया राज खुलने वाला है। अरमान और अभिरा को पता चल गया है कि आरोही की डेथ अक्षरा की वजह से नहीं, रूही से वजह से गई थी। अब बहुत जल्द रूही को भी ये सच पता चल जाएगा। जब रूही को पता चलेगा कि उसकी माताश्री की डेथ उसकी मासी की वजह से नहीं, उसकी वजह से गई थी तब उसे सदमा लगेगा।
रूही के लेबर पेन शुरू हो जाएगा। अभिरा, रूही को हॉस्पिटल लेकर जाएगी। हॉस्पिटल में डॉक्टर अभिरा से पूछेगी कि इमरजेंसी की कंडीशन में वह बच्चे को बचाए या फिर पूकी को। अभिरा टूट जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वो क्या फैसला ले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिरा, पूकी की जगह रूही को चुनेगी।
कॉम्प्लिकेशन के बाद भी डॉक्टर, रूही और पूकी दोनों को बचा लेगी। अभिरा बाहर आकर बताएगी कि वो और अरमान माता-पिता बन गए हैं। उनकी पूकी इस दुनिया में आ गई है। अरमान इमोशनल हो जाएगा। अभिरा, अरमान को अंदर लेकर जाएगी। अरमान अपनी बेटी को देख रो पड़ेगा। वह पूकी को अपनी बाहों में उठाएगा और बाहर लेकर आएगा। बाहर आते ही अरमान कहेगा, ‘मेरी पूकी का स्वागत कीजिए।’ ‘मेरी पूकी’ सुनते ही अभिरा दुखी हो जाएगी। उसे इस बात का बहुत बुरा लगेगा कि अरमान ने हमारी पूकी की जगह मेरी पूकी कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।