Amid Ongoing Controversy with Virat Kohli Rahul Vaidya Singing Kissing Anushka Sharma Hand Old video goes viral जब राहुल ने अनुष्का के लिए गाया था गाना, वीडियो देख लोग बोले- विराट ने इसलिए ही ब्लॉक किया होगा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmid Ongoing Controversy with Virat Kohli Rahul Vaidya Singing Kissing Anushka Sharma Hand Old video goes viral

जब राहुल ने अनुष्का के लिए गाया था गाना, वीडियो देख लोग बोले- विराट ने इसलिए ही ब्लॉक किया होगा

राहुल वैद्य विराट कोहली के फैंस को जोकर बताने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्रोलिंग के बीच रेडिट पर राहुल और अनष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल विराट कोहली की पत्नी के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
जब राहुल ने अनुष्का के लिए गाया था गाना, वीडियो देख लोग बोले- विराट ने इसलिए ही ब्लॉक किया होगा

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली उस वक्त से चर्चा में हैं जब उनके इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक की गई थीं। विराट कोहली ने इस पर साफई देते हुआ कहा था कि इंस्टा के एल्गोरिदम की वजह से वो तस्वीर लाइक हुई थी। विराट कोहली की इस सफाई के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए विराट कोहली पर तंज कसा था। राहुल ने बताया था कि विराट ने उन्हें इंस्टा पर ब्लॉक कर किया था। इतना ही नहीं उन्होंने विराट पर चुटकी लेते हुए कहा था- "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।"

विराट के फैंस को बताया था जोकर

राहुल वैद्य के इस तरह विराट कोहली को निशाना बनाने पर विराट के फैंस काफी नाराज हो गए थे। वो सिंगर, उनकी पत्नी और बहन को ट्रोल कर रहे थे। इसके बाद राहुल ने विराट कोहली के फैंस को जोकर बता दिया। अब इस पूरे विवाद के बीच राहुल वैद्य और अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल अनुष्का के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा पुराना वीडियो

ये वीडियो रेडिट पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि राहुल अनुष्का के साथ किसी मंच पर खड़े हैं। वो अनुष्का के लिए गाना गाते-गाते अपने घुटनों पर बैठते हैं और अनुष्का के हाथ को चूमते हैं। इसके बाद जब गाना खत्म होता है तो राहुल अनुष्का की तारीफ करते हैं। यहां क्लिक करके देखें वीडियो

क्या बोले रेडिट यूजर्स

राहुल अनुष्का के इस पुराने वीडियो पर बहुत से लोग कमेंट करके राहुल को ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो के ऊपर कैप्शन है कि इसी वजह से राहुल वैद्य को विराट कोहली ने ब्लॉक किया है। वहीं, वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है- वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने इस वीडियो की वजह से सिंगर को ब्लॉक किया है। क्या आप गंभीर हैं? ऐसा सोचना बहुत बचकाना है। वहीं, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा- इसने पास्ट में अनुष्का और महिलाओं के लिए काफी घटिया पोस्ट लिखे हैं। तो मैं हैरान नहीं हूं कि विराट ने इसे ब्लॉक किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।