सुरभि दास ने लगाई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की क्लास, लिखा- इसकी देश भक्ति अब जागी है, पहले तो इंडिया…
टीवी सीरियल ‘निमा डेंगजोनपा’ फेम एक्ट्रेस सुरभि दास ने पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान आदि को लताड़ा है। उनकी ईंट से ईंट बजा दी है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास ने पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की क्लास लगाई है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की थी। यूं तो उनके अकाउंट्स पर इंडिया में बैन लगा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनके पोस्ट सुरभि तक पहुंच गए। ऐसे में उन्होंने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सजल अली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निंदा की तो सुरभि भड़क गई। एक्ट्रेस ने लिखा, “ये लोग क्या बकवास कर रहे हैं भाई? अब इनको याद आया कि मासूमों को नहीं मारना चाहिए। अरे भाई हमारे 26 लोगों को क्यों मारा फिर?? वो लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने कश्मीर गए थे। उनका क्या कसूर था? अब बहुत बुरा लग रहा है इनको तब क्यों कुछ नहीं बोला किसी ने?”
सुरभि ने माहिर खान को खरीखोटी सुनाई। एक्ट्रेस ने लिखा, “आधे टाइम तो ये इंडिया में ही रहती थी ताकि काम मिल जाए। अब अचानक से इसकी देश भक्ति जाग गई। शर्म आनी चाहिए। इंडिया में काम मांग रही थी। कहती थी, हम मर जाएंगे, लेकिन पाकिस्तानी फिल्म में काम नहीं करेंगे। बहन हम वहां क्रिकेट तक नहीं खेलते और तुम मुंह उठाकर यहां चली आती हो काम मांगने। शर्म आनी चाहिए क्योंकि तुम न घर की हो और न घाट की।”
हानिया आमिर के पोस्ट का जवाब देते हुए सुरभि ने लिखा, “तुम तो बहन बोलो ही मत, वाे जो बॉलीवुड गाने लगा लगाकर इंडियन ऑडियंस की भीख मांगती हो शर्म नहीं आती?? हर दो दिन में तुम्हारा इंडियन ऑडियंस के लिए पोस्ट आता है। इंडियन फिल्मों में रोल पाने के लिए भीख मांगती हो और अब तुम्हारा इंडियन फिल्म्स में काम करने का सपना टूट गया तो तुम्हे गुस्सा आ रहा है? तुम्हे तब गुस्सा क्यों नहीं आया था जब हमारे लोगों को मारा गया था।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।