ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म के टाइटल के लिए 30 से ज्यादा आवेदन, देखें कौन-कौन रेस में शामिल
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स पहलगाम टेरर अटैक पर फिल्म बनाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द कई टाइटल के रजिस्ट्रेशन आवेदन पहुंच चुके हैं। सोर्सेज ने बताया है कि कौन लोग शामिल हैं।

पहलगाम पर हुए आतंकी हमले पर भारत के जवाब से देश के लोग इमोशनल हैं। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर टाइटल पर फिल्म बनाने के लिए कई प्रोड्यूसर्स के बीच मारा-मारी शुरू हो गई है। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) और इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम टेरर अटैक टाइटल के राइट्स के कई प्रार्थनापत्र हैं।
बुधवार से ही आने लगे आवेदन
हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, IFTPC के सुरेश अमीन ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे से ही प्रोड्यूसर्स के ऐप्लिकेशंस आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया, 'ऑपरेशन सिंदूर का टाइटल लेने के लिए प्रार्थनापत्रों की बाढ़ आ गई है। जितने भी टाइटल मिले हैं सब इस मिशन के इर्द-गिर्द ही हैं। हमें 10-12 ऐप्लिकेशन मिले हैं। ये टाइटल बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउसेज से हैं। टाइटल फिल्मों के साथ वेब सीरीज के लिए भी हैं।'
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मांगे राइट्स
वहीं IMPPA में भी ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिन के अंदर 20-25 टाइटल रजिस्टर हो चुके हैं। बार ऐंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड थी। इसने क्लास 41 के तहत एक्सक्लूसिव राइट्स मांगे हैं। ये एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, कल्चर और मीडिया सर्विसेस को कवर करता है।
दो रीजनल, बाकी हिंदी
IMPPA से हरेश पटेल ने बताया, 'हमें 2 दिनों में 25 के करीब ऐप्लिकेशन मिले हैं। इनमें दो रीजनल प्रोजेक्ट्स हैं बाकी सारे हिंदी। हम किसी को ऐप्लिकेशन भेजने से नहीं रोक सकते। अब डिपेंड करता है कि किसने ऐप्लिकेशन पहले भेजा है, टाइटल उसी प्रोड्यूसर को मिलेगा।'
इन लोगों के नाम आए सामने
इन संस्थाओं से जुड़े सोर्स ने बताया कि ऐप्लिकेशन भेजने वालों में जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन बैनर, आदित्य धर प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन कंपनी, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर के नाम शामिल हैं। जी स्टूडियोज, रिलायंस, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर भी रेस में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।